मोदी, जुकरबर्ग और शाहरुख खान जैसा एहसास दिलाएगा ये आईफोन

आईफोन 7फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग जब किसी को कॉल करते हैं, तो दूसरी तरफ के शख्‍स के फोन पर उनका नाम नहीं दिखता। बात करने पर ही पता चलता है कि आप मार्क जुकरबर्ग से बात कर रहे हैं। बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान किसी अनचाही कॉल को कट नहीं करते हैं। खुद ब खुद यह काम हो जाता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुनिया में कहीं भी रहें, लेकिन उनके अपने मोबाइल फोन की सिग्नल स्ट्रेंथ पता रहती है।

इन सबके पीछे बस एक ही वजह है। ये सभी शख्सियतें आईफोन इस्तेमाल कर चुकी हैं। आईफोन सीरीज का लेटेस्ट वर्जन यानी आईफोन 7 अगर आपके पास है, तो आप भी खुद को किसी शख्सियत की तरह महसूस कर सकते हैं। लाइव टुडे जर्नलिस्ट रितेश जायसवाल बता रहे हैं इसकी पांच खूबियां :-

कैसे करें किसी की कॉल को इग्‍नोर, बिना उसे पता चले

अक्‍सर आपके साथ ऐसा होता है कि किसी का फोन आपके पास आता है और आप फोन नहीं उठाना चाहते हैं ऐसे में सिर्फ लाल बटन को टैप करके ही कॉल डिस्‍कनेक्‍ट कर सकते हैं। लेकिन तब सामने वाले को पता चल जाता है कि हम उसे इग्‍नोर कर रहे हैं।

यहां पर आईफोन 7 में एक छुपी हुई तकनीक है जो किसी को पता नहीं चलने देगी कि आप उसका फोन नहीं उठाना चाहते। ऐसा करने के लिए आपको सिर्फ पांच नम्‍बरों का एक कोड फोन पर डालना है और कॉल स्‍वयं ही वाइसमेल में चली जाएगी। वह कोड है *#21# , जिसको डायल करते ही आप वाइसमेल एक्टिवेट और डीएक्टिवेट कर सकते हैं।

कैसे पता लगाएं की सही मायने में आपके फोन में नेटवर्क सिग्‍नल की स्‍ट्रेंथ क्‍या है

अगर आपके फोन में सिग्‍नल सही आ रहे हैं फिर भी कॉल में दिक्‍कत है तो आप फोन में आ रहे सही मायने में सिग्‍नल स्‍ट्रेंथ को जान सकते हैं उसके लिए आपको कोड *3001#12345#* टाइप करना होगा। इस कोड से आप फोन में आ रहे एकदम सही सिग्‍नल की स्‍ट्रेंथ जान सकते हैं।

फोन करें लेकिन आपका नम्‍बर किसी को न पता चले

मान लीजिए आपने किसी को फोन किया तो आपका नम्‍बर सामने वाले को दिख जाता है लेकिन अगर आप चाहते कि आपका नम्‍बर किसी को न दिखे तो उसके लिए आपको बहुत ही आसान तरीका अपनाना है और डायल पैड पर #31#  यह कोड मोबाइल नम्‍बर से पहले टाइप करना है। उसके बाद जिसे भी आप फोन करेंगे उसके पास आपके नम्‍बर की जगह प्राइवेट कॉल दिखाई देगा। मतलब कोई भी आपका नम्‍बर नहीं जान पाएगा।

कैसे जाने फोन का IMEI (International Mobile Equipment Identity) नम्‍बर

मान लीजिए आपको अपने हैंडसेट का IMEI नम्‍बर जानना है तो उसके लिए आपको परेशान होने की जरूरत नहीं सिर्फ डायलिंग पैड पर टाइप करें *#06# कोड और आपकी स्‍क्रीन पर तुरंत IMEI नम्‍बर आ जाएगा। जिसका प्रयोग आप फोन खोने पर या और कहीं भी कर सकते हैं।

किसी भी App को करें चुटकी बजाते लॉक

अगर आप चाहते हैं कि आपके किसी ऐप तक कोई न पहुंच सके तो उसके लिए आपको आसनी से  #43# यह कोड टाइप करना है और आप अपना मनचाहा ऐप लॉक कर सकते हैं।

LIVE TV