सावधान… ये है बच्चों को जिहादी बनाने वाला ऐप

आईएसलंदन। एक तरफ जहां विभिन्न सरकारें आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) को इंटरनेट के इस्तेमाल से रोकने के हर संभव प्रयास कर रही हैं, वहीं दूसरी तरफ आईएस की प्रचार शाखा ‘लाइब्रेरी ऑफ जिल’ ने बच्चों तक जेहाद को पहुंचाने के लिए एक स्मार्टफोन एप जारी किया है। समाचार पत्र ‘द लॉन्ग वॉर जर्नल’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, एंड्रॉयड स्मार्टफोन पर मौजूद इस एप का नाम ‘हुरूफ’ है, जो बच्चों को खतरनाक हथियार चलाना सिखाता है।

आईएस का मोबाइल एेप

रिपोर्ट के मुताबिक, इस एप को इस्लामिक स्टेट टेलीग्राम चैनल के माध्यम से तथा अन्य फाइल शेयरिंग वेबसाइटों पर जारी किया गया है।

टेलीग्राम एक एप है, जिसे लगभग सभी उपकरणों में डाला जा सकता है और यह उपयोगकर्ताओं को बेहद निजता के साथ संदेश भेजने की सुविधा प्रदान करता है।

इस एप में बच्चों के लिए गेम्स हैं, जो उन्हें अरबी शब्दों को कैसे लिखना है, यह सिखाने में मदद करता है। इसमें ‘नाशीद’ (एक प्रकार का इस्लामी गीत) भी शामिल है, जो बच्चों को वर्णमाला सिखाने में मदद करता है।

‘नाशीद’ के बोल जेहादी शब्दों से भरे हैं। एप के अन्य गेम्स में मिलिटरिस्टिक वोकेबुलेरी हैं, जिसमें ‘टैंक’, ‘गन’ तथा ‘रॉकेट’ जैसे शब्द शामिल हैं।

रिपोर्ट के मुताबिक, यह पहला एप है, जिसे खासतौर पर बच्चों के लिए तैयार किया गया है।

LIVE TV