आंधी के चपेट में कई घर तबाह
मेरठ: शहर मे शुक्रवार शाम आईं आँधी ने मेडिकल थाना क्षेत्र के कई घरों को चपेट मे ले लिया । एक मकान की तिसरी मंजिल गिर गई । इसके बाद दो अन्य मकान भी इसकी चपेट मे आ गये , मलबे मे दबने से महिला समेत सात लोग घायल हो गऐ । मोके पर जुटे लोगों ने किसी तरह घायलों को मलबे से निकाला । सूचना पर मेडिकल पुलिस मोके पर पहुँची और घायलों को मेडिकल मे भतीॅ कराया।