
लोकसभा चुनाव 2019: पहले चरण के तहत आंध्र प्रदेश और तेलंगाना की सभी सीटों पर वोटिंग हो रही है. आंध्र प्रदेश में एक हैरान करने वाली तस्वीर सामने आई है, जहां जनसेना के उम्मीदवार ने ईवीएम को तोड़ दिया है. इसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है. आज आंध्र की 25 और तेलंगाना की 17 लोकसभा सीटों पर मतदान हो रहा है. आंध्र की जिन सीटों पर आज मतदान हो रहा है, उनमें अमलापुरम, नंद्याल, अनकापल्ली, नरसपुरम, अनंतपुर, नरसरावपेट, अरकू, नेल्लोर, बापत्ला, ओंगोल, चित्तूर, राजमुंदरी, एलुरु, राजामपेट, गुंटूर, श्रीकाकुलम, हिंदुपुर, तिरुपति, कड़पा, विजयवाड़ा, काकीनाडा, विशाखापट्नम, कर्नूल, विजयनगरम, मछलीपट्टनम सीट शामिल हैं. जबकि तेलंगाना की अदिलाबाद, वारंगल, नालगोंडा, मेढक, जाहिराबाद, करीमनगर, महबूबाबाद, चेवेल्ला, निजामाबाद, मल्काजगिरी, सिकंदराबाद, हैदराबाद, नगरकुरनूल, भोंगिर, खम्माम, महबूबनगर, पेडापल्ली सीट पर वोटिंग है.
-लोकसभा चुनाव के लिए आज पहले चरण का मतदान
-आंध्र प्रदेश की सभी 25 लोकसभा सीटों पर मतदान
-तेलंगाना की सभी 17 लोकसभा सीटों पर मतदान
-हैदराबाद सीट से असदुद्दीन ओवैसी हैं प्रत्याशी
तेलंगाना की खम्माम सीट से रेणुका चौधरी मैदान में
ओवैसी ने की वोटिंग
AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने हैदराबाद के एक पोलिंग बूथ पर अपना वोट डाला. वो यहां से
तीन बार सांसद का चुनाव जीत चुके हैं.
EVM तोड़ने के आरोप में प्रत्याशी गिरफ्तार
आंध्र प्रदेश से बड़ी खबर आ रही है, जहां जनसेना पार्टी के उम्मीदवार मधुसूदन गुप्ता पर अनंतपुर
में ईवीएम को तोड़ने का आरोप लगा है. बताया जा रहा है कि गुप्ता ने पोलिंग बूथ के अंदर ईवीएम फर्श पर फेंक दी, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया.
अमेठी से स्मृति ईरानी तो रायबरेली से सोनिया भरेंगी पर्चा, शीर्ष नेता भी रहेंगे मौजूद
जगन मोहन रेड़्डी ने डाला वोट
आंध्र प्रदेश की कड़पा सीट पर YSR कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष जगन मोहन रेड्डी ने अपना वोट डाला है. वोटिंग के बाद उन्होंने कहा कि जनता बदलाव चाहती है और मुझे पूरा विश्वास है कि बदलाव होगा.
विजयवाड़ा से टीडीपी प्रत्याशी ने डाला वोट
विजयवाड़ा से टीडीपी के प्रत्याशी श्रीनिवास ने गुनाडाला में वोटिंग की है. उन्होंने यहां के सेंट जोसेफ गर्ल्स हाई स्कूल के पोलिंग बूथ पर अपना वोट डाला है.
EVM तोड़ने के आरोप में प्रत्याशी गिरफ्तार
आंध्र प्रदेश से बड़ी खबर आ रही है, जहां जनसेना पार्टी के उम्मीदवार मधुसूदन गुप्ता पर अनंतपुर
में ईवीएम को तोड़ने का आरोप लगा है. बताया जा रहा है कि गुप्ता ने पोलिंग बूथ के अंदर ईवीएम फर्श पर फेंक दी, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया.