फिर निकला अ‍सहिष्‍णुता का जिन्‍न, पीएम मोदी के दोस्‍त ने भारत पर किया हमला

असहिष्णुतावाशिंगटन। असहिष्णुता का जिन्न एक बार फिर सामने आ गया है। इंडिया को अपना दोस्त बताने वाले अमेरिका ने भारत में ‘बढ़ती असहिष्णुता और हिंसा’ पर चिंता जताई है।

कश्मीर में हुई हिंसा को लेकर और गोमांस खाने वाले लोगों के खिलाफ हुई हिंसा की घटनाएं तथा मध्य प्रदेश में भैंस का मांस ले जा रही दो मुस्मिल महिलाओं के साथ हुई मारपीट की घटना का जिक्र करते हुए अमेरिका ने भारत पर ‘असहिष्णु’ होने का आरोप लगाया।

असहिष्णुता पर मोदी सरकार को आदेश

अमेरिका ने मोदी सरकार पर तीखी टिपण्णी करते हुए कहा है कि नागरिकों की सुरक्षा और अपराध करने वालों के साथ ‘सख्ती’ से पेश आए। साथ कहा कि यदि जरूरत पड़ती है तो हम उनका (भारत) का साथ देंगे।

अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने कहा, “हर तरह की असहिष्णुता से लड़ने और धार्मिक तथा अभिव्यक्ति की आजादी को बनाए रखने की कोशिश में हम भारत सरकार और नागरिकों के साथ हैं”।

साथ ही उन्होंने कहा, “हिंसा और असहिष्णुता की खबरों से हम वाकई चिंतित हैं। ऐसी समस्याओं का सामना कर रहे दुनिया भर के देशों की सरकारों से हम जोर देकर कहते हैं, वे अपराधियों को सजा दिलवाने और नागरिकों को संरक्षण प्रदान करने के लिए हर संभव प्रयास करें”।

उन्होंने कश्मीर में हिंसा को लेकर कहा, ‘हमने कश्मीर में प्रदर्शनकारियों एवं भारतीय बलों के बीच संघषरें की रिपोर्ट देखी हैं और जैसा कि आप अपेक्षा कर सकते है, हम हिंसा को लेकर निस्संदेह चिंतित है।’

अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता ने कहा कि भारतीय नागरिकों के सहिष्णु विचारों को साकार करने के लिए अमेरिका उनके साथ है। क्योंकि दोनों देशों के हित में है।

बीते दिनों मध्य प्रदेश के मंदसौर में रेलवे स्टेशन पर कथित गोरक्षकों ने गोमांस होने की शक में दो मुस्लिम महिलाओं की पुलिस की मौजूदगी में मारपीट की थी। लोगों को शक था कि उनके पास गोमांस है हालांकि उनके पास भैंस का मांस था।

इस घटना के बाद पुलिस ने दोनों महिलाओं को ही गिरफ्तार कर लिया था। गुजरात में भी इसी तरह की घटना हुई थीं। जिसमें गोरक्षकों ने मृत गाय की खाल उतारने के मामले में दलित युवकों को पीटा था।

LIVE TV