अवैध वसूली के आरोपों की जांच के बाद SHO सस्पेंड, जानें पूरा मामला

रिपोर्ट- कपिल सिंह

बुलंदशहर :- यूपी के योगी राज में बुलंदशहर पुलिस ने भ्रष्टाचार के खिलाफ अभियान शुरू कर दिया है, बुलंदशहर के एसएसपी संतोष सिंह ने अवैध वसूली करने के आरोपों की जांच कराने के बाद नरसेना थाने के एसएचओ इंस्पेक्टर तेज सिंह को सस्पेंड कर दिया है, इससे थानाध्यक्षों में हड़कंप मचा है।

ये तस्वीर है बुलंदशहर के नरसेना थाने के प्रभारी इंस्पेक्टर तेज सिंह की, जिन पर इलाके के सी ओ के नाम पर अवैध वसूली करने के आरोप है। बुलंदशहर के एसएसपी की मानें तो जैसे ही अवैध वसूली के मामले की भनक लगी तो मामले की एसएसपी ने जांच कराई।

महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर प्राथमिक विद्यालय सहित स्कूल-कॉलेजों का किया गया शुभारंभ

और जांच में आरोप सही पाए जाने पर बुलंदशहर के एसएसपी ने इस्पेक्टर तेज सिंह को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है। एसएसपी की इस कार्यवाही से भ्रष्ट पुलिस अधिकारियों में हड़कंप मचा है ।

LIVE TV