बुलंदशहर: अवैध बूचड़खाने को लेकर हुई हिंसा में पुलिस इंस्पेक्टर की मौत, दो घायल

बुलंदशहर। उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में अवैध बूचड़खाने को लेकर पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच तीखी झड़प हुई। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस झड़प में दौरान प्रदर्शनकारियों पर काबू पाने के लिए पुलिस ने फायरिंग की जिसमें दो लोग घायल हो गए।

कहा जा रहा है कि दूसरी तरफ से भी फायरिंग हुई जिसमें एक इंस्पेक्टर की मौत हो गई। इसके बाद से पूरे जिले में तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है। स्थिति से निपटने के लिए भारी पुलिस फोर्स तैनात की गयी है।

चीन ने करतारपुर गलियारा खोले जाने का किया स्वागत

जानकारी के मुताबिक बुलंदशहर के स्याना गांव में कुछ लोग अवैध स्लॉटर हाउस का विरोध कर रहे थे। गुस्साए लोगों को समझाने के लिए पुलिस पहुंची, लेकिन लोग और भड़क गए। इस दौरान लोग हिंसा पर उतारू हो गए. बचाव में पुलिस ने हवाई फायरिंग की, जिससे लोग बेकाबू हो गए।

जापान की ई-कॉमर्स कंपनी ने भारत में खोला रिसर्च सेंटर, जानें खासियत

इसी भीड़ का फायदा उठाकर किसी ने पुलिस पर गोली चला दी। गोली सीधे इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह को लगी। जिससे अस्पताल में उनकी मौत हो गई। इंस्पेक्टर एटा जिले के रहने वाले थे। भड़के लोगों ने कई वाहनों में आग लगा दी।

LIVE TV