अवैध बालू लादने वाला ट्रैक्टर हुआ सीज

सोनभद्र। म्योरपुर वन रेंज अन्तर्गत हरहोरी गांव निवासी के टैªक्टर को जो लैरा नदी से बालू लेकर आ रहा था, वन विभाग के कर्मचारियों ने पकड़ लिया। वहीं रासपहरि निवासी केलिव ट्रैक्टर को जंगल से बोल्डर लादते समय पकड़ लिया गया। दोनो ट्रैक्टरो को वन अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए रेंज परिसर लाकर सीज कर दिया।

LIVE TV