अलीगढ़ में युवक-युवती घर से भागे, युवक के घर पर दबंगों का हमला, आधा दर्जन लोग हुए लहूलुहान

REPORT- ARJUN VARSNEY/ALIGARH

प्राप्त जानकारी के अनुसार अलीगढ़ के थाना बन्नादेवी इलाके के आईटीआई रोड स्थित रहने वाले 2 परिवारों के बीच युवक-युवती को तनाव की स्थिति चल रही थी।

बताया जा रहा है, अब से कुछ दिन पूर्व पीड़ित परिवार के घर में से युवक और आरोपी पक्ष की युवती प्रेम प्रसंग को लेकर फरार हो गए। जिसके बाद दोनों परिवारों के बीच तनाव बना हुआ था।

दबंगों का हमला

जिला अस्पताल में उपचार कराने पहुंचे घायलों के मुताबिक युवती के परिजनों ने सोची-समझी साजिश के तहत हथियारों से लैस होकर घर पर चढ़ाई कर दी और जिसको जो भी दिखा उसको पीटना शुरू कर दिया।

तस्वीरों में आप देख सकते हैं किस तरह से लोग लहूलुहान स्थिति में जिला अस्पताल में उपचार के लिए पहुंचे हैं।

पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता, बाइक चोर गिरोह का किया पर्दाफाश

हालांकि घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने फिलहाल तनाव की स्थिति को देखते हुए मौके पर पुलिस तैनात कर दी है, और घायलों का उपचार जिला अस्पताल में कराया जा रहा है।

आरोपी पक्ष मौके से फरार हो गया है। इस हमले में करीब आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

LIVE TV