अर्जेटीना के कोच गेराडरे मार्टिनो ने दिया इस्तीफा

अर्जेटीना के कोचरियो डी जेनेरियो। अर्जेटीना के कोच गेराडरे मार्टिनो ने टीम के साथ रियो ओलम्पिक खेलों की तैयारियों को शुरू करने से कुछ दिन पहले ही पद से इस्तीफा दे दिया।

समाचार एजेंसी के अनुसार, अर्जेटीना फुटबाल महासंघ (एएफए) की वेबसाइट पर जारी बयान में बताया गया है कि टीम के रियो में बेहतरीन क्षमता के साथ न खेल पाने के बयान के बाद 53 वर्षीय कोच ने इस्तीफा दे दिया।

एएफए ने कहा, “संघ के लिए सबसे बड़ी समस्या यह है कि वह आगामी ओलम्पिक खेलों में देश के प्रतिनिधित्व के लिए एक फुटबाल टीम को नहीं चुन पा रहा है और राष्ट्रीय फुटबाल टीम के कोचिंग स्टाफ ने अपना इस्तीफा देने का फैसला किया है।”

2014 विश्व कप के बाद अर्जेटीना के कोच का पद को संभालने वाले मार्टिनो ने टीम को 19 जीत दिलाई। कोपा अमेरिका के सौवें संस्करण के फाइनल मुकाबले में मार्टिनो की टीम को चिली से पेनाल्टी शूटआउट में हार का सामना करना पड़ा था, जिसके नौ दिन बाद ही उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया।

LIVE TV