अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के इस्तीफे की खबर उड़ते ही बंटे नकली वाशिंगटन पोस्ट
बुधवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के विरोधियों ने एक अजब कारनामा कर डाला। विरोधियों ने ट्रंप के पद से इस्तीफा देने की अफवाह उड़ा दी और एक नामी अखबार के नकली विशेष संस्करण में इस खबर को छापकर उसे वाशिंगटन डीसी के डाउनटाउन इलाके में व्हाइट हाउस के करीब चारों तरफ के इलाके में बंटवा दिया।
द वाशिंगटन पोस्ट अखबार के इस नकली संस्करण के मुख्यपृष्ठ पर छह कॉलम में ट्रंप के इस्तीफे को मुख्य खबर बनाया गया था, जिसका शीर्षक ‘अनप्रेसिडेंटिड : ट्रंप हेस्टली डिपार्ट्स व्हाइट हाउस, एंडिंग क्राइसिस’ लिखा गया था। लीसा चुंग की तरफ से लिखी हुई खबर में दावा किया गया था कि ट्रंप 30 अप्रैल, 2019 को व्हाइट हाउस छोड़ देंगे।
सिर्फ एक दिन में मिलेगा आयकर रिटर्न, करना होगा एक छोटा सा काम…
नकली वाशिंगटन पोस्ट की मुख्य खबर के एक हिस्से में दावा किया गया था कि ट्रंप के इस्तीफे से पूरी दुनिया में जश्न का माहौल है। खासतौर पर ट्रंप के व्हाइट हाउस छोड़ने से नई दिल्ली में खुशियां मनाई जा रही हैं। बता दें कि पिछले दिनों ट्रंप ने भारत की तरफ से अफगानिस्तान में किए जा रहे कामों का मजाक उड़ाया था। नकली अखबार में कई अन्य रिपोर्टरों के नाम से लेख छापे गए थे, जिनमें दो भारतवंशी अमेरिकी पत्रकार हरिता जडेजा और सुजन पटेल का भी नाम था। एक लेख नामी न्यूज एजेंसी एसोसिएटड प्रेस के हवाले से होने का दावा किया गया था।