अमेरिका राष्ट्रपति ने किया बड़ा ऐलान , तालिबान से शांति का समझौता रद्द…

अमेरिका के राष्ट्रपति ने एक बड़ा ऐलान किया हैं. उन्होंने अफगानिस्तान में तालिबान के साथ शांति का प्रस्ताव रखा था. वहीं ट्रम्प ने ट्वीट करके कहा हैं कि काबुल में हमले के दौरान हमारे एक सेनिक मारा गया हैं और साथ ही 11 लोगों कि मौत भी हो गई.

 

 

खबरों के मुताबिक काबुल में एक अमेरिकी सैनिक कीहत्या के बाद राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अफगानिस्तान में तालिबान के साथ शांति वार्ता रद्द कर दी है. इसकी जानकारी खुद उन्होंने एक ट्वीट के जरिए दी. ट्रंप ने ट्वीट में लिखा, ‘काबुल में एक हमले में हमारे एक महान सैनिक और 11 लोगों की मौत हो गई. मैं तत्काल प्रभाव से मीटिंग रद्द करता हूं और शांति समझौते को भी बंद करता हूं.’ ट्रंप ने कहा, अपनी सौदेबाजी की स्थिति को मजबूत करने के लिए किस तरह के लोग इतने लोगों को मार सकते हैं.

दिल्ली के नरेला में दिनदहाड़े गोलियां लगने से युवक की हुई मौत

वहीं राष्ट्रपति ट्रंप ने आगे कहा, उन्होंने (तालिबान) स्थिति को और बदतर बना दिया है. यदि वे इन महत्वपूर्ण शांति वार्ता के दौरान संघर्ष विराम के लिए सहमत नहीं हो सकते हैं और यहां तक कि 12 निर्दोष लोगों को मार सकते हैं, तो शायद वैसे भी एक सार्थक समझौते पर बातचीत करने के वे ताकत नहीं रखते. कितने और वर्षों तक वे लड़ने के लिए तैयार हैं?

जहां डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट में बताया कि बड़े तालिबान नेता और अफगानिस्तान के राष्ट्रपति रविवार को गुप्त तरीके से कैंप डेविड में उनसे मिलने आ रहे थे. आज रात उन्हें अमेरिका आना था. यह साफ हो गया कि दुर्भाग्य से झूठे लाभ उठाने के लिए उन्होंने ऐसा किया.

दरअसल शुक्रवार को पहले यह बताया गया था कि अफगानी राष्ट्रपति अशरफ गनी 13 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल के साथ शनिवार को अमेरिका की यात्रा करेंगे और नौ सितंबर को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात करेंगे. ट्रंप ने उसके पहले ही साफ कर दिया कि सैनिक की हत्या के कारण वे बैठक रद्द कर रहे हैं. हालांकि कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि अफगान और अमेरिकी अधिकारियों के बीच शांति प्रक्रिया के मसौदे से जुड़े मतभेद होने के कारण इस यात्रा को टाला गया है.

LIVE TV