
वॉशिंगटन: पहले तो अमेरिका ने पाकिस्तान को कश्मीर मुद्दे पर मदद करने से मना कर दिया और अब अमेरिका ने पाकिस्तान को मिलने वाली आर्थिक मदद रोकने फैसला लिया है।
पेंटागन ने पाक को दी जाने वाली 30 करोड़ डॉलर की सैन्य मदद रोक दी है। मीडिया में आ रही ख़बरों के मुताबिक इसके पीछे आतंकवाद को वजह बताया जा रहा है।
पेंटागन ने प्रमाणपत्र के अभाव में गठबंधन सहयोग कोष के तहत पाक को दी जाने वाली 30 करोड़ डॉलर की वित्तीय मदद को रोकने का निर्णय लिया है।
अमेरिका पाक को मदद के बदले देता है पैसा
यह राशि पाकिस्तानी सेना की ओर से अफगानिस्तान में अमेरिकी अभियानों के सहयोग के लिए किए गए खर्च की अदायगी के लिए होती है।
पेंटागन के प्रवक्ता एडम स्टंप ने कहा, “इस बार पाकिस्तान सरकार को कोष (30 करोड़ डॉलर) जारी नहीं किया जा सका, क्योंकि रक्षा मंत्री ने अब तक इस बात को प्रमाणित नहीं किया है कि पाकिस्तान ने वित्तीय वर्ष 2015 राष्ट्रीय रक्षा प्राधिकार कानून (एनडीएए) के अनुरूप पर्याप्त कदम उठाए हैं”।
गठबंधन सहयोग कोष (सीएसएफ) के तहत पाकिस्तान के लिए वित्तीय वर्ष 2015 में एक अरब डॉलर स्वीकृत हुए थे। इसमें से पाकिस्तान को 70 करोड़ डॉलर पहले ही मिल चुके हैं।