
वाशिंगटन: अमेरिका में फ्रांस के राजदूत ने अपने एक ट्वीट से सबको हैरत में डाल दिया। जब डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका का प्रेसिडेंट चुने जाना तय हो गया तो उन्होंने ट्वीट किया, ‘दुनिया हम लोगों की आंखों के सामने बरबाद हो रही है।’
अमेरिका का प्रेसिडेंट बनने पर आई टिपण्णी
अमेरिकी चुनाव में मतों की गिनती के दौरान जब डेमोक्रेट हिलेरी क्लिंटन की हार तय हो गई तो वर्तमान राजदूत जेरार्ड अरॉड ने यह टिप्पणी की।
मिरर डॉट को डॉट यूके की खबर के अनुसार, 63 वर्षीय फ्रांस के राजदूत जेरार्ड ने कहा, “पहले ब्रेग्जिट और अब यह चुनाव, अब तो कुछ भी संभव है। एक दुनिया हम सब की आंखों के सामने धराशायी हो रही है। चक्कर आ रहा है।”
अनुभवी राजनयिक को ट्रंप और उनकी टीम के साथ काम करने की जरूरत पड़ेगी। राजनयिक ने बाद में उस ट्वीट को हटा दिया।