अमेरिका और रुस के बीच तनाव विमानों की आवाजाही ने बढ़ाया
एजेंसी/ वॉशिंगटन : अमेरिका और रुस के बीच एक बार फिर से तनाव बढ़ता दिख रहा है। अमेरिकी अधिकारियों ने बताया कि रूसी एसयू-27 लड़ाकू जेट ने अंतरराष्ट्रीय हवाई क्षेत्र में एक नियमित उड़ान के दौरान अमेरिकी वायुसेना के एक जासूसी विमान का चक्कर लगाया। यह काफी असुरक्षित और गैर पेशेवर तरीका था। इसके बाद से दोनों प्रतिद्धंद्धी देशों के बीच तनाव बढ़ गया है।
अमेरिकी सेना के यूरोपीय कमान के प्रवक्ता डैनी हर्नांडेज ने बताया कि गुरुवार को बाल्टिक सागर के उपर यह घटना हुई। रुसी विमान ने आक्रामक ढंग से उड़ाने भरी, जो कि अमेरिकी विमान के 50 फुट के दायरे में था। रुसी विमान अमेरिकी विमान के बाई ओर से आया और फिर विमान के दाएं हिस्से के आखिरी छोर से निकल गया।
हर्नांडेज का कहना है कि अमेरिकी विमान कभी भी रुसी क्षेत्र में नहीं गया। उनका कहना है कि ऐसी हरकतों से दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ सकता है। उन्होने बताया कि अमेरिका इस मसले को रुसी सरकार के समक्ष रख रहा है। पेंटागन की प्रवक्ता लॉरा सील ने बताया कि अमेरिकी विमान अंतरराष्ट्रीय वायु क्षेत्र में उड़ान भर रहा था और वह कभी भी रूसी हिस्से में दाखिल नहीं हुआ।