अमेठी पुलिस ने शातिर चोरों को किया गिरफ्तार
अमेठी पुलिस का बड़ा गुड़वर्क
शातिर चोरों को किया गिरफ्तार
अमेठी-अमेठी में आज साइबर क्राइम से ठगी करने वाले गिरोह का पुलिस ने किया खुलासा ठगी करने वाले 3 अपराधियों को पुलिस ने धर दबोचा पुलिस ने उनके पास से कई बैंकों के एटीएम कार्ड, चेक बुक मोबाइल समेत तीन हजार रुपये बरामद किये हैं। फिलहाल पुलिस अब कानूनी कार्यवाही कर जेल भेज रही है, साथ ही फरार चल रहे चार अपराधियों की तलाश में जुट गयी है
मामला पीपरपुर थानाक्षेत्र के दुर्गापुर गांव का है। इसी गांव के रहने वाले भालचन्द्र बरनवाल प्राइवेट सेक्टर से जीवन बीमा कराया था, लेकिन किसी कारणवश उसकी किस्त नहीं जमा कर पाये। कुछ सालों बाद उनके मोबाइल पर एक काल आई जिसमें बताया गया कि आपकी पालिसी दोबारा शुरु हो सकती है, जिसके लिये आप को कुछ पैसे जमा करने पड़ेगे। इसी तरह मोटिवेट करके वा लालच करके इन अपराधियों ने उनसे 20 लाख रुपये ठग लिये। इतना ही नहीं उन्हे 49 लाख का चेक भी कोरियर के माध्यम से भेज दिया। भालचन्द्र उस चेक को जब बैंक में जमा करने गये तो पता लगा कि यह चेक फर्जी है। तब जाकर उन्होंने पुलिस को सूचना दी जिस पर पुलिस ने साइबर क्राइम सहित फ्रर्जीवाड़ा करने का केस दर्ज कराया। जिसपर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुये टीम के तीन सदस्यों रवि आकाश और सुमित को लखनऊ में धर दबोचा, और बाकी चार सदस्यों की तलाश में जुट गयी है।पकड़े गये सभी सदस्य नोयडा और एनसीआर में फर्जी फर्म बनाकर उन लोगों को फोन करते थे, जिनका बीमा लैप्स हो जाता था। फिर उन्हें फोन कर करके उनका बीमा दोबारा चलाने के लिये मोटीवेट करते थे और इस एवज में लालच देकर उनसे मोटी रकम वसूल लेते थे। पकड़े गये सभी अपराधी काफी शिक्षित है और इनमें से एक बीबीए का कर चुका है जबकि दूसरा बीटेक का छात्र है।