आज कल ई-कॉमर्स कंपनियां ऐसे किसी भी मौके को हाथ से नहीं जाने देना चाहती हैं, जिनमें वो अपने उत्पादों की भरपूर बिक्री कर सकें और मुनाफा कमा सकें। इसके लिए कंपनियां नए नए तरीके अपना रही है। जब भी कोई फेस्टिवल आता है तो ये कंपनियां अपनी वेबसाइट पर सेल लेकर आतीं हैं।
इसी कड़ी में ई-कॉमर्स कंपनी अमेज़न 9 अगस्त से Freedom Sale शुरू करने जा रही है। जो 12 अगस्त तक चलेगी। इस सेल के तहत कंपनी स्मार्टफोन्स, कंज्यूमर इलैक्ट्रॉनिक्स, फैशन, ग्रॉसरी समेत अन्य 20,000 से अधिक प्रोडक्ट पर ऑफर देगी।
यह भी पढ़ें: फोन में अचानक आया UIDAI हेल्पलाइन नंबर, आपकी प्राइवेसी हो सकती है उजागर
कंपनी के बयान में कहा है कि फ्रीडम सेल 9 अगस्त दोपहर 12 बजे से 12 अगस्त रात 11:59 बजे तक चलेगी। सेल के तहत ई-कॉमर्स कंपनी नए प्रोडक्ट लॉन्च करेगी और वनप्लस, हुवावे, ऑनर, सैमसंग, वीवो, रीयलमी समेत अन्य ब्रैंड पर ऑफर भी देगी। सेल के दौरान एसबीआई के क्रेडिट या डेबिट कार्ड के माध्यम से खरीदारी करने पर आप 10 प्रतिशत का कैशबैक पा सकते हैं। कुछ चुनिंदा बैंकों के डेबिट कार्ड पर भी ईएमआई की सुविधा मिलेगी। इस चार दिन की सेल के दौरान ऐमजॉन ईको डिवाइस, फायर टीवी स्टिक और किंडल ई-रीडर्स पर भी छूट मिलेगी।
यह भी पढ़ें: शीर्ष पर पहुंची ‘Apple’ ,बनी दुनिया कि पहली ट्रिलियन डॉलर कंपनी
अमेज़न इंडिया के वाइस प्रेसिडेंट (कैटिगरी मैनेजमेंट) मनीष तिवारी ने कहा, ‘हम अपने ग्राहकों के साथ हर खास मौके का जश्न मनाने के लिए उत्सुक रहते हैं। अमेज़न फ्रीडम सेल में बहुत कुछ उपलब्ध है। सेल के दौरान नई लॉन्चिंग, अच्छी डील्स, कैशबैक, नो कॉस्ट ईएमआई और एक्सचेंज ऑफर जैसे विकल्प मिलने से ग्राहक अमेज़न के साथ अपने सेलिब्रेशन को ग्रैंड बना सकते हैं।’ अमेज़न ने जुलाई की शुरुआत में अपना दूसरा ‘प्राइम डे’ सेल भी आयोजित किया था। यह सेल 17 देशों में दो दिन के लिए 16-17 जुलाई को आयोजित हुई थी।