अगर आपको अमीर बनना है तो इन बातों को दिमाग में बैठा लीजिए

क्या आप जानते है की अमीर बनने का सिक्रेट क्या है ? क्या आप जानते है की आखिर क्यों कुछ लोग बहुत ज्यादा अमीर बन जाते है ? क्या आप जानते है की जहाँ करोडो लोगो के पास पैसे की कमी है तो वही क्यों कुछ लोग पैसे का अविष्कार कर देते है ? दोस्तों, कुछ तो ऐसा है जो एक अमीर इन्सान बहुत अमीर बन जाता है. जब एक अमीर इन्सान अपने बचपन में होता है तब वह भी दुसरे बच्चो की तरह सामान्य ही होता है लेकिन जब वह युवा हो जाता है तो वही इन्सान दुनिया में अमीर लोगो में खुद को शामिल कर लेता है.

अगर आप जानना चाहते है की आखिर वह क्या राज है जो एक इन्सान एवरेज होते हुए भी एक बहुत बड़ा अमीर बन जाता है तो यह आर्टिकल लास्ट तक जरुर पढ़े जिससे आपको यह समझ आ जायेगा की आखिर वह रहस्य क्या है जिससे आज बहुत से लोग अमीर बन चुके है.

अमीर बनने के बहुत से रहस्य है लेकिन आज हम आपके साथ बात करेंगे अमीर बनने के सबसे बड़े रहस्य की. अमीर बनने का सबसे बड़ा रहस्य है Problem ka Solution. आज आप जितने भी बड़े Rich Men है उनकी जीवनी पढ़ ले आपको एक चीज कॉमन नजर आएगी और वह है अपनी लाइफ में किसी बड़ी प्रोबल्म को सॉल्व करना.

जितने भी अमीर पर्सन है वह 8 घंटे की जॉब करके या अपना बिजनेस करके बहुत अमीर नहीं बने है बल्कि वह अमीर बने है किसी प्रॉब्लम का सलूशन निकालकर. उन्होंने अपने आसपास लोगो की प्रॉब्लमस को समझा और उस प्रॉब्लम को खत्म करने के लिए कदम उठाये और उनके इसी Problem Solving Attitude ने उन्हें अमीर बना दिया.

थॉमस अल्वा एडिसन ने जब देखा की इस दुनिया में रात को बहुत अंधकार रहता है और लोग इस अँधेरे में ही जीवन बिताने को मजबूर है तब उन्हें लोगो की समस्या समझ में आई और वे आईडिया सोचने लगे की आखिर इसका सलूशन क्या होगा.. और इसी Idea ने उन्हें लाइट बल्ब बनाने के लिए Inspire किया. इस लाइट बल्ब ने उन्हें अमीर बना दिया.

जुकरबर्ग जब अपने कॉलेज में थे तब उन्हें अहसास हुआ की दुनिया एक दुसरे से Disconnect है और लोगो के पास एक दुसरे के साथ कनेक्ट रहने का कोई जरिया नहीं तो उन्होंने इस प्रोब्लम को खत्म करने के लिए Facebook बनाई जिसने इस भटकती हुई दुनिया को एक साथ कनेक्ट तो किया ही साथ में मार्क जुकरबर्क को दुनिया का सबसे कम उम्र का अमीर इन्सान बन दिया.

यही कहानी ऐलोन मस्क, जेफ बेजोस, बिल गेट्स, मुकेश अंबानी, बाबा रामदेव, संदीप महेश्वरी और लाखो ऐसे Enterprenure की है जो दूसरो की लाइफ की या तो प्रॉब्लम खत्म कर रहे है या फिर उनकी लाइफ को आसान बना रहे है. बदले में उन्हें मिलता क्या है इतना पैसा जिसका उन्होंने कभी सोचा भी न हो. इन सभी Rich Persons का बस एक ही motive रहता है की चाहे कुछ भी हो जाए.. लोगो की problems को समझ कर उसका The End किया जाए.

यही वह Secrate है जिस पर चलकर दुनिया में एक एवरेज इन्सान भी अमीर बन जाता है.. जरा सोचिये.. जब लोगो को पेन की जरूरत हुई होगी और जिसने भी पहली बार पेन बनाकर लोगो को यह सर्विस दी उसने कितना अधिक पैसा कमाया होगा.. जरा सोचिये… जिसने पहली बार पंखा, कूलर, A.C बनाया उसने कितना अधिक पैसा कमाया होगा. ऐसे ही आप हर वह वस्तु उठाकर देख ले जो आपकी लाइफ को आसान बना रही है.. आप समझ सकते है की वह आपकी लाइफ को आसान बनाकर कितने अमीर बन गये है.

ट्रांसजेंडरों को है वह अधिकार जिसके लिए महिलाएं कर रही आंदोलन

अब मैं आपसे यह नहीं कहूँगा की आप भी इस रहस्य पर चलना शुरू करिए.. बल्कि मैं आपसे कहूँगा की अगर आपको बहुत अमीर बनना है तो अपने आसपास उन चीजो को तलाशना शुरू कीजिये जो लोगो की लाइफ को आसान बना सकती है.. और जिसका आप सलूशन निकाल सकते हो. यह सोच अगर आपके अंदर तक बैठ गयी तो आपकी यही सोच आपको अमीरी की ओर लेकर जायेगी.

LIVE TV