कांग्रेस के दिग्गज नेता ने कहा, सोनिया गांधी थकी हुई
अमृतसर। कांग्रेस के एक दिग्गज नेता ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी पर विवादित टिप्पणी की है। यह नेता कभी सोनिया गांधी के पति व पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के करीबी रहे हैं। पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने एक इंटरव्यू में कहा कि साेनिया गांधी थकी हुई हैं। उन्होंने राहुल गांधी को कांग्रेस की कमान सौंपने की मांग उठाई।
अमरिंदर सिंह का बयान
अमरिंदर ने इंटरव्यू में कहा, ‘सोनिया गांधी निश्चित तौर पर शानदार नेता हैं। लेकिन अब उनकी उम्र हो गई है। सोनिया 70 साल की हो गई हैं। निश्चित रूप से वह थक गई हैं। अब नई पीढ़ी को आगे करने का वक्त आ गया है।’
उन्होंने कहा कि मैंने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के साथ काम किया है। वह भी राहुल की तरह थे। राहुल भी समय के साथ मजबूत नेता के रूप में उभरेंगे। जिम्मेदारी मिलने पर उनमें यह बदलाव जरूर आएगा।
इंटरव्यू में अमरिंदर से पूछा गया कि क्या शीर्ष पर सोनिया-राहुल के रहने से पार्टी को किसी तरह का नुकसान पहुंच रहा है। उन्होंने कहा, ‘अगर साेनिया आगे बढ़कर राहुल काेे जिम्मेदारी सौंपती हैं तो अच्छा होगा।’
अमृतसर से सांसद कैप्टन अमरिंदर सिंह ने हाल के विधानसभा चुनावों में मिली हार पर कहा, ‘पार्टी को मजबूत करने की जरूरत महसूस हो रही है। पार्टी नेतृत्व को इस पर ध्यान देना होगा।’
उन्हाेंने कांग्रेस हाईकमान से क्षेत्रीय नेताओं को ज्यादा अधिकार देने की भी वकालत की। अमरिंदर ने कहा, ‘यदि आपको दूसरी पार्टी के क्षेत्रीय नेतृत्व से लड़ना है तो कांग्रेस के क्षेत्रीय नेताओं के अधिकार क्षेत्र को बढ़ाना होगा।’