अब ट्राई करें इस नए स्टाइल की पाव भाजी मैगी, रेसिपी है बहुत आसान

 

मैगी खाना सभी को बहुत पसंद होता है.  बच्चे हो या बड़े सभी मैगी बड़े शौक से खाते है. आज हम आपको डिफरेंट स्टाइल से मैगी बनाने की रेसिपी बताने जा रहे हैं. आइए जानते हैं पाव भाजी मैगी बनाने की रेसिपी.

maggie

सामग्री

 

तेल- 1 टेबलस्पून,प्याज- 40 ग्राम,टमाटर- 50 ग्राम,शिमला मिर्च- 40 ग्राम,पाव भजी मसाला- 1 टेबलस्पून,नमक- 1/2 टीस्पून,मैगी मसाला – 1 1/2 टेबलस्पून,मैगी नूडल्स – 110 ग्राम,पानी- 350 मि.ली.,प्रोसेस्ड चीज- 40 ग्राम,बटर- 1 टेबलस्पून

मीठा खाने के लिए अब नहीं जाना पड़ेगा बाहर,घर पर ही बनाइए केसरिया श्रीखंड

विधि

 

1- पाव भाजी मैगी बनाने के लिए सबसे पहले एक पैन में तेल डालकर गर्म करें. अब इसमें 40 ग्राम प्याज डालकर फ्राई करें.

 

2- अब इसमें 50 ग्राम टमाटर और 40 ग्राम शिमला मिर्च डालकर 5 मिनट तक पकाएं.

 

3- अब इसमें 1 चम्मच पावभाजी मसाला, ½  चम्मच नमक और 11/2 चम्मच मैगी मसाला डालकर अच्छे से मिक्स करें. और उसमें 110 ग्राम मैगी नूडल्स 350 लीटर पानी डालकर 10 से 7 मिनट  तक पकाएं.

 

4- अब इसमें 40 ग्राम  प्रोसेस्ड चीज डालकर मिलाएं और फिर इसमें एक चम्मच बटर डाल कर 4 से 5 मिनट तक पकाएं.

 

5- लीजिए आपकी पाव भाजी मैगी बनकर तैयार है अब इसे गर्मागर्म सर्व करें.

LIVE TV