आसानी से लगा सकते हैं असली और नकली आधार कार्ड का पता, जानिए कैसे
• गौरव राय
आज के समय में आधर कार्ड का महत्व ज्यादा है। हर सरकारी कार्यालय में आधार कार्ड का होना बहुत ही अनिवार्य है। यह सभी दस्तावेजों में सबसे महत्वपूर्ण दस्तावेज है। इसको भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण की ओर से जारी किया जाता है। जिसमें यूजर्स कि बायोमेट्रिक और जनसांख्यिकीय जानकारी उस पर दी होती है।
यूआईडीएआई के साथ आपको कई सेवांए भी देते है। आप आनलाईन भी इसको जांच सकते है। कि आपका आधर कार्ड नंबर सही है या नहीं। कर्मचारियों की पहचान को सत्यापित करने के लिए अकसर इस सेवा को उपयोग में लाया जाता है।
यूआईडीएआई के अनुसार कोई भी व्यक्ति अपने मेल आईडी और मोबाईल नंबर से जुड़ सकते है। जो नामांकन के समय का आधर अपडेट कर दिया गया हो । आधर कार्ड का लाभ उठाने के लिए एक रजिस्टर्ड नंबर जरुरी है। यदी आपका नंबर आधार कार्ड से जुड़ा नही है तो, यूजर को नजदीक के स्थायी आधार केंद्र पर जाना पड़ेगा।
आधर कार्ड नंबर कैसे पहचाने असली है या नकली
स्टेप 1: आधिकारिक आधार वेबसाइट – resident.uidai.gov.in पर जाएं और ‘आधार सत्यापन ’सेवाओं का चयन करें।
स्टेप 2: आधार संख्या या वर्चुअल आईडी (VID) दर्ज करें
स्टेप 3: दिए गए कैप्चा दर्ज करें और भेजें ओटीपी पर क्लिक करें।
ओटीपी दिए गए आधार नंबर या वीआईडी के लिए रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेजा जाएगा। अगर आपका आधार कार्ड नंबर के साथ एक नया पेज खुलेगा जिसमें नाम, राज्य, उम्र, लिंग आदि जैसे डिटेल होंगे। आधर कार्ड रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर, ईमेल,पते या नजदीकी आधार केंद्र पर ले सकते हैं।