अपनी शादीशुदा जिंदगी में खुश नहीं है ऐश्वर्या, सलमान से करेगी शादी?

aish4एजेन्सी/  सलमान खान की विरान जिदंगी में वापस बहार आने वाली है. जी हां, आप बिल्कुल ठीक सुन रहे हैं बॉलीवुड दबंग सलमान खान की एक्स गर्लफ्रेंड ऐश्वर्या राय अपनी शादीशुदा जिंदगी से खुश नहीं है. इसलिए उन्होंने वापस सलमान खान के पास जाने का फैसला कर लिया है. सलमान खान और ऐश्वर्या की लव स्टोरी बॉलीवुड की प्रेम कहानियों में कभी ना भूली जाने वाली कहानी है. सलमान और ऐश्वर्या की प्रेम कहानी 1997 में शुरू हुई, सलमान उस वक्त सुपरस्टार बन चुके थे. वहीं ऐश्वर्या ने मिस वर्ल्ड का खिताब जीतने के बाद बॉलीवुड में अभी एंट्री ही की थी. सलमान ऐश्वर्या को देखते ही सीरीयस हो गए थे. और मन ही मन उन्होंने ऐश से शादी करने का मन बना लिया था.

लेकिन ये रिश्ता ज्यादा देर तक नहीं चला. कुछ लोगों का कहना है कि सलमान ने नशे की हालत में ऐश के घर और फिल्म के सेट पर जाकर हंगामा किया था. इस वजह से ऐश नाराज थी. कुछ का कहना है कि शाहरुख खान की होम प्रोडक्शन ‘चलते-चलते’ में ऐश नायिका थीं, लेकिन जब सलमान ने हंगामा मचाया तो शाहरुख ने ऐश को फिल्म से बाहर का रास्ता दिखा दिया.

लेकिन सही बात शायद यह है कि सलमान असुरक्षा का शिकार हो गए थे और वे ये बर्दाश्त नहीं कर पा रहे थे कि ऐश किसी अन्य हीरो के साथ काम करें. समय रहते ही ऐश्वर्या संभल गई और उन्होंने सलमान से संबंध तोड़ लिए. सलमान और ऐश्वर्या ने इस मामले पर अब तक गरिमामयी खामोशी बनाए रखी है.

सलमान के बाद ऐश की जिंदगी में विवेक ओबेरॉय आए. सलमान से संबंध टूटने का दु:ख ऐश को था और उन्हें किसी अच्छे दोस्त की तलाश थी, जो विवेक के रूप में पूरी हुई. ऐश ने विवेक को हमेशा अच्छा दोस्त माना, लेकिन विवेक उसे प्यार समझने की गलती कर बैठे. जब बाद हद से बढ़ने लगी तो ऐश ने विवेक का साथ छोड़ दिया.

अभिषेक और ऐश्वर्या जब ‘ढाई अक्षर प्रेम के’की शूटिंग कर रहे थे, तब दोनों के प्रेम के किस्से सुनाई दिए थे. तभी अभिषेक ने ऐश को प्रपोज किया और दोनों ने शादी करने का फैसला कर लिया. लेकिन एक मिनट.. इससे पहले कि आप इस फिल्म को और सीरियस हो जाए. हम एक बात आपको बता दें कि ऐश्वर्या राय अपनी शादीशुदा जिंदगी में बेहद खुश है और आज अप्रैल फूल है तो बनाना तो बनता है ना भई….तो अप्रैल फूल बनाया…तो तुझको गुस्सा आया.. तो मेरा क्या कसूर.. ज़माने का कसूर.. जिसने दस्तूर बनाया