अपनी नाबालिग बेटी के साथ न्याय की गुहार लगाने थाने पहु्ंची महिला, जानें पूरा मामला

रिपोर्ट- शिवा शर्मा

लखनऊः एसएसपी कैम्प कार्यलय में एक महिला अपनी नाबालिक बेटी संग न्याय की गुहार लगाने पहुंची। महिला के मुताबिक गांव में ही रहने वाले एक शक्श ने उसकी नाबालिक बेटी का अपहरण कर उसके साथ दुष्कर्म किया लेकिन थाने में न तो उसकी सुनी गयी और ना ही रिपोर्ट दर्ज की गयी आरोप है की बिना कार्यवाई के ही थानेदार ने पीड़िता और उसकी माँ को थाने से भगा दिया|

लखनऊ के एसएसपी कलानिधि नैथानी के बंगले पर कड़ी ये महिला अपनी बेटी के साथ हुए दुराचार पर इन्साफकी गुहार लगाने पहुंची है पीड़िता का आरोप है की गांव के ही रहने वाले हारून नाम के शख्श ने उसका अपहरण उस वक्त किया जब वो पानी भरने के लिए निकली थी उसकी वक्त घात लगाए हारून ने अकेले ही वैन से 15 वर्षीय किशोरी का अपहरण कर उसके साथ दुराचार किया और फिर जब खुद को गांव मेइबन घिरता देखा तो मौके से फरार हो गया |

पीड़िता की माँ का आरोप है कि स्थानीय थाने ने मदद करने की बजाये दुसरे पक्ष से पैसे लेकर मामले को दबाने का प्रयास किया और थाने से टरका दिया मलिहाबाद थाने से न्याय न मिलने पर हमजापुर गांव की रहने वाली माँ अपनी बेटी के लिए न्याय मांगने के लिए एसएसपी के कार्यालय पहुंची |

पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए 2 महिलाओं सहित लोग पानी की टंकी पर चढ़े 6 लोग

एसएसपी के फटकार के बाद हरकत में आयी मलिहाबाद पुलिस ने आरोपी हारून के खिलाफ अपहरण, बलात्कार और पोक्सो एक्ट में मामला दर्ज कर उसे मेडिकल के लिए भेज दिया है और मामले मेइओन वांछित हारून की तलाश में जुट गयी है|

LIVE TV