
आपने अब तक वायरल वीडियोज में इंसान के लिए सबसे वफादार जानवर डॉग की कई कलाकारियां तो देखीं होंगे लेकिन आयरलैंड में तो एक डॉग कुछ ऐसा काम कर रहा है जिसे सुनकर सब हैरान रह जाएंगे। जी हां, नॉर्दन आयरलैंड में रहने अल्बर्ट रीड का रैम्बो खुद ट्रैक्टर चलाता है और यह दुनिया में चर्चा का विषय बन गया है।
6 साल के रैम्बो के मालिक अल्बर्ट ने बताया कि खेते में वे जब भी काम करते हैं, तो उन्हें अकेलापन महसूस नहीं होता। उनका ये मेहनती डॉग उनकी हर वक्त मदद करता है ये जुताई, कटाई से लेकर हर काम में उनके साथ होता है। रैम्बो ने कहा, जब ये ट्रैक्टर चलाता है तो इसे देख लोग यकीन नहीं कर पाते हैं।
पुनर्जन्म की ये घटनाएँ जानकर आप भी हो जायेंगे हैरान, लेकिन जरा संभलकर…
ट्रैक्टर चलाने के लिए अल्बर्ट ने अपने डॉग को बच्चे की तरह खास ट्रेनिंग दी है। अल्बर्ट के इशारे पर वो स्टेयरिंग दाएं या बाएं भी मोड़ देता है। अल्बर्ट ने अपने मास्टर ट्रैक्टर में इस डॉग के लिए एक खास ऊंची सीट भी लगाई है, जिसपर बैठकर वह टैक्टर चलाता है।
किसानी करने से पहले ट्रक ड्राइवर रहे अल्बर्ट ने कहा, कि जब ये छोटा पपी था तभी इसके टैलेंट का पता चल गया था। ये बहुत इंटेलीजेंट था। तभी से मैंने इसे ट्रेनिंग देना शुरू कर दी थी।
दबंगो की दबंगई के आगे बेबस गरीब परिवार, ऐसी ज़िन्दगी से मौत ही बेहतर!
अल्बर्ट के इस डॉग ड्राइवर को देखने के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं। अल्बर्ट कहते हैं, लोग इसे ट्रैक्टर चलाता देख बस देखते ही रह जाते हैं, हर कोई इसकी फोटो और वीडियो बनाता है। मुझे गर्व है कि मेरा ये डॉग इतना समझदार है।