अधिवक्ता के ऊपर ताना रिवाल्वर

download (1)मऊ। दीवानी कचहरी में स्थित सुलह समझौता केंद्र में गोरखपुर जिले के गोला बाजार थाना क्षेत्र के लमतिया चंदौली गांव निवासी रविशंकर तिवारी व उनकी पत्नी अनुपम तिवारी के बीच चल रहे विवाद में बातचीत के लिए पक्षों को बुलाया गया था। दोनों पक्षों को बुलाया गया था। रविशंकर के साथ जनार्दन प्रसाद कुशवाहा व पीपी दूबे भी कचहरी परिसर आए थे। बात चीत के दौरान पीपी दूबे ने अपने पास रखे पिस्टल निकाल कर अधिवक्ता रुपेश पांडेय पर तान दिया। इस दौरान काफी संख्या में पंहुचे अधिवक्ता पीपी दूबे की पिटाई शुरु कर दिया। तथा उसे पकड़कर जिला जज की कोर्ट में ले गए। घटना की सूचना पाकर एएसपी सुनील कुमार सिंह व एडीएम मौके पर पंहुचकर आरोपी को कोतवाली भेजवाया। इसको लेकर कचहरी में अफरा तफरी का माहौल बना यह

LIVE TV