चंद्रप्रकाश वर्मा पर अज्ञात हमला
अमरोहा — तहसील मण्डी धनौरा के मोहल्ला कन्चन बाजार में बाबा जी के बाग के पास चंद्रप्रकाश वर्मा रहते है 6 बजे वर्मा जी बाहर गये तभी स्कार्पियो सवार बदमाश आये और राहुल नाम लेते हुये 4अन्दर घुसने लगे उनका विरोध करते हुए शोर मचाया तमन्चे के बट मार कर गाड़ी में बैठकर फरार हो गये पुलिस को सूचना दी है।