अजित जैन हत्याकांड़ के चौथे दिन भी पुलिस हत्यारोपियों को पकड़ने में नकाम

मेरठ : सरूरपुर थानाक्षेत्र के खिवाई गांव में अजित जैन हत्याकांड़ के चौथे दिन भी पुलिस हत्यारोपियों को पकड़ नही पाई है, जबकि परिवार वाले दहशत के साए में जी रहे हैं। वहीं दिन भी भाजपा नेताओं का जमावड़ा लगा रहा है। वहीं दूसरी और आरोपियों को पकड़कर उन पर रासुका लगाने के भाजपा के 48 घंटे चक्का जाम का टाइम भी भी समाप्त हो गया है। आज भाजपाई चक्का जाम कर सकते है।
बतादे कि खिवाई के अजित जैन हत्याकांड़ को लेकर चौथे दिन भी गांव के हालात गमगीन रहे और हर किसी ने जैन हत्याकांड़ पर दुख और अफसोस जताकर परिवार के साथ खड़े रहने का भरोसा दिलाया। हालांकि कुछ लोगों ने हिंदू-मुस्लिम की खाई चौडी करने की कोशिश की लेकिन गांव के दोनों वर्गों के लोगों ने संयम का परिचय दिया और ऐसे दुष्ट लोगों को जवाब दिया।
हत्याकांड़ के बाद से ही परिवार में गम गुस्सा और भय बना हुआ था। अजित जैन के बेटे रिषभ, हर्षित जैन बार-बार पापा को याद करते लोगों को रुला रहे हैं, किसी से भी इनका रोना नही देखा जा रहा है। जिला पंचायत सदस्या मीनाक्षी भराला पति सत्येंद्र भराला भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ में गांव पहुंचे और परिवार वालों से बात करके उन्हें ढांढ़स बंधाते हुए हर संभव मदद करने का भरोसा दिलाते हुए साथ रहने का कहा। पुलिस अंधेरे में तीर चला रही है, परिवार वाले एक भी नाजमद के ना पकड़े जाने से खौफजदा हैं और पुलिस से भरोसा उठने की बात कर रहे हैं।

गांव में बांटे गए व्यापारी के करोंडों रुपये भी डूबने की आशंका
खिवाई के अजित जैन का दूध का बड़ा कारोबार था गांव में उसने करोंडों रुपये दूध के लिये बांट रखे हैं। लोगों पर उसके लाखों-लाखों रुपये बतौर पेशगी रहते थे लेकिन अब उसके मरने के बाद व्यापारी का सरा रुपया डूबता नजर आ रहा है।

LIVE TV