अजब-गजब – यहां बंदर करता है महिलाओं और बच्चियों के साथ अश्लील हरकत

phpThumb_generated_thumbnail (13)एजेंसी/डूंगरपुर.

जिला मुख्यालय से सटी बिलड़ी ग्राम पंचायत के वीरपुर चक में महिलाएं और बच्चियां खौफ और असुरक्षा के माहौल में जी रही हैं। उनमें यह डर किसी किसी इंसान के कारण नहीं बल्कि एक शरारती बंदर की उत्पाती हरकतों के कारण बना है। यह बंदर महिलाओं के गाल और कान पर पंजा मारने, उन्हें गिरा देने, कपड़े फाड़ देने, साड़ी खींच ले जाने जैसी हरकतें कर चुका है। गांव में अब तक बारह से ज्यादा महिला-बच्चियों को वह अपना शिकार बना चुका है। इन हालात से महिलाएं घर से निकलने से भी डर रही हैं। कई महिलाएं तो डंडा हाथ में लेकर घर से बाहर जा रही हैं।सदमे में युवती

गांव के हुमा खराड़ी ने बताया कि तीन दिन पहले फैक्ट्री में काम करने वाली एक युवती पर अचानक झपट्टा मार कर उसके वस्त्र फाड़ दिए। उसने तीन चार लोगों के साथ मिलकर पहले युवती को छुड़ाने का प्रयास किया, फिर पत्थर मार कर भगाया। हादसे से सहमी युवती ने काम पर जाना ही छोड़ दिया है।

महिलाओं की आपबीती

गांव की महिला ने बताया कि खेत से आते समय बंदर ने उसे झपट्टा मारकर नीचे गिरा दिया। वह कपड़े खींचने लगा। जैसे-तैसे पत्थर मारकर उसे भगाया। दो दिन बाद वह एक साड़ी लेकर भाग गया।  इसी प्रकार अन्स महिलाआें ने भी आपबीती सुनाइ।

ग्रामीणों ने कहा

वार्डपंच प्रदीप खराड़ी ने कहा कि बंदर बिलड़ी से वीरपुर क्षेत्र के पेड़ों की शाखाओं पर नियमित दिखाई देता है। सरपंच बद्रीप्रसाद कटारा ने कहा कि करीब एक सप्ताह से बंदर का आतंक है। बंदर को पकड़ सुदूर वनक्षेत्र में छोडऩे की जरुरत है।

अधिकारी ने कहा

इस संबंध में सहायक वन संरक्षक धनपतसिंह राठौड़ ने बताया कि कई बार कई जानवरों में अचानक इस तरह के लक्षण आ जाते है कि वह व्यक्ति विशेष पर हमला करते हैं या एक विशेष तरह की ही हरकत करते हैं। बंदर की लोकेशन ट्रेस कर उसे पकडऩे की कोशिश करेंगे।

LIVE TV