जानिए कारोबार में वृद्धि के अचूक टोटके…

यदि किसी के व्यापार में वृद्धि नहीं हो रही है और व्यापार व कारोबार में वृद्धि के उपाय टोटके प्राप्त करना चाहते हो तो व्यापार में उन्नति के टोटका/मंत्र का प्रयोग कर वृद्धि प्राप्त कर सकते है। अपने कारोबार में कभी-कभी काफी कोशिश करने पर भी सफलता मिलने में परेशानी होती है। आप देखते हैं कि आपका प्रयास तो सही है लेकिन इसके बावजूद आपको अपेक्षा के अनुरूप सफलता नही मिल पाती है. अगर आपको किसी भी कारण से आपको अपने व्यापार में कठिनाई आने लगे, तो आप शीघ्र ही व्यापार व कारोबार में वृद्धि के उपाय कर लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

जानिए कारोबार में वृद्धि के अचूक टोटके
व्यापार में परेशानी के व्यावारिक कठिनाइयों के साथ-साथ ज्योतिषिक परेशानी या दोष भी होता है। अगर किसी गृह का प्रभाव ग़लत हो या आपके घर, ऑफिस या दूकान में नकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश हो जाए तो व्यापार और धंधे में हानि होने लगती है.

यहाँ पर व्यापार में सफलता के उपाय दिए जा रहे हैं जो निश्चित ही आपको कारोबार में लाभ पहुचाएंगे।

जीत के साथ नए साल की शुरुआत के लिए तैयार नडाल

व्यापार व कारोबार में वृद्धि के उपाय टोटके

आप गोमती चक्र के प्रयोग से व्यापार में उन्नति के लिए अचूक टोटका कर सकते हैं। इसके लिए विषम मात्रा में गोमती चक्र लेकर (3,5,7 आदि) उन्हें चांदी के किसी तार में पीरों दें. इसके बाद इसके किसी पारदर्शी थैली लेकर उसमे डाल दें।

आप इसे किसी साफ़ कपड़े में भी लपेटकर रख सकते हैं। इन गोमती चक्रों को अपने जेब डालकर रखें। ये व्यापार व कारोबार में वृद्धि के अंतर्गत बहुत ही असरदार टोटका है। इस टोटके का प्रयोग आपको चारो तरफ़ से सफलता दिलाएगा। इससे आपकी धन संबंधी सभी मुश्किलें हल होंगी।

इस प्रयोग को करते समय ये ध्यान रखें कि इस दौरान आप मांस का सेवन, मदिरा पान, स्त्री-प्रसंग आदि से दूर रहें। इस प्रयोग के दौरान शमशान में जाना भी वर्जित है। जब भी आप घर से दुकान या ऑफिस जाएँ आपने इष्टदेव को ज़रूर याद करके जाएँ। ये छोटा या उपाय आपके रास्ते की सारी मुश्किलों को दूर कर देगा।

LIVE TV