अगर आप भी है लैफ्टी तो जानिए अपने बारे में ये खूबियां जिनके बारे में नहीं जानते होंगे…

ऐसे तो ज्यादातर  लोग राइट हैंड से ही हर काम करते हैं, लेकिन कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो लेफ्ट हैंड से लिखते हैं. कहा तो ऐसा जाता है कि बाहिने हाथ से कोई काम नहीं करना चाहिए। घर के बड़े ऐसा करना अच्छा नहीं मानते हैं और इसके लिए कई बार डांट भी पड़ जाती है. आपको बता दें, लेफ्ट हैंड से कान करने वालों में कुछ अलग ही खूबियां होती हैं जिनके बारे में आप शायद ही जानते होंगे. आंकड़ों के हिसाब से महज 10 फीसदी लोग लेफ्टी हैं. आज International Left handers Day के खास दिन पर आपको बता देते हैं कुछ खूबियां.

left hand day

बता दें,  समाज में लेफ्ट हैंड वालों की समस्याओं और उनकी खूबियों से रूबरू कराने के लिए हर साल 13 अगस्त को इंटरनेशनल लेफ्टहैंडर्स डे (International Lefthanders Day) मनाया जाता है. इस दिवस को पहली बार साल 1976 में लेफ्टहैंड इंटरनेशनल के संस्थापक डीन आर कैंपबेल (Dean R. Campbell) द्वारा सेलिब्रेट किया गया था.

इस बंदर की हरकतों को देखकर रह जाएंगे आप भी हैरान, सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल

लेफ्ट हैंडेड लोगों की खूबियां-

 

* न्यूयॉर्क की सेंट लॉरेंस यूनिवर्सिटी में हुए एक अध्ययन के अनुसार, राइट हैंड का इस्तेमाल करने वालों के मुकाबले लेफ्ट हैंड का इस्तेमाल करने वालों का आईक्यू लेवल 140 से ज्यादा होता है.

 

* लिखने और खाने के लिए जो लोग लेफ्ट हैंड का इस्तेमाल करते हैं वो लोग राइट हैंड वालों की तुलना में ज्यादा संवेदनशील होते हैं.

 

* लगातार लेफ्ट हैंड का इस्तेमाल करके काम करने वाले लोगों के हाथों में गजब की तेजी देखी जा सकती है.

 

* जो लोग बाएं हाथ से काम करते हैं उनमें स्ट्रोक जैसी समस्याओं से उबरने की क्षमता राइट हैंड वालों से कही ज्यादा होती है.

 

* लेफ्ट हैंड का इस्तेमाल करने वाले लोग राइट हैंड वालों की अपेक्षा तेजी से बदलती हुई आवाजों को ज्यादा आसानी व बेहतर तरीके से सुन सकते हैं.

 

* बात हो पैसा कमाने और उसे खर्च करने की तो इस मामले में भी लेफ्ट हैंड वाले लोग राइट हैंडेड लोगों से आगे रहते हैं.

LIVE TV