अगर आप भी चलाते हैं TikTok तो जरूर जाने लें ये बात, भारत सरकार ने लिया ये सख्त फैसला

नई दिल्ली। चीन के वीडियो एप्लीकेशन Tik Tok पर बैन को लेकर पिछले काफी समय से मांग उठ रही है। बीते दिनों जहां मद्रास हाईकोर्ट ने इस एप्लीकेशन पर रोक लगाने की बात कही थी, तो वहीं अब भारत सरकार भी इस चीनी एप्लीकेशन के खिलाफ कार्रवाई के मूड में दिख रही है। दरअसल भारत के इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने गूगल और एप्पल को निर्देश जारी करते हुए कहा है कि वह चीन के इस वीडियो एप्लीकेशन को जल्द से जल्द हटा ले।

बताते चलें कि सुप्रीम कोर्ट ने मद्रास हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ Tik Tok की याचिका को बीते सोमवार को खारिज कर दिया था। वहीं अब इसके बाद केंद्र सरकार भी इसके खिलाफ सख्त कदम उठाने के मूड में है। इस ऐप के डाउनलोडिंग पर प्रतिबंध लगाने के लिए यह निर्देश दिए गए थे। गौरतलब हो कि मद्रास हाईकोर्ट की मदुरै पीठ ने बीती 3 अप्रैल को एक आदेश पारित कर कहा था कि सरकार को देश में इस चीनी एप्लीकेशन के डाउनलोड पर रोक लगाने के निर्देश देने चाहए।

जिसके बाद इस मामले को सुप्रीम कोर्ट में ले जाया गया। जिसने इस आधार पर आदेश को रोकने से इनकार कर दिया कि यह मामला अभी भी विचाराधीन है और 22 अप्रैल को मामले की सुनवाई होगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक Tik Tok ने आदेश को अपमानजनक, भेदभावपूर्ण और मनमाना बताया है और प्रतिबंध पर कोई टिप्पणी नहीं की है। साथ ही अपने बचाव में कहा है कि इसे उस तरह की सामग्री के लिए उत्तरदायी नहीं ठहराया जा सकता है, जो प्लेटफॉर्म पर थर्ड पार्टीज अपलोड करती हैं।

जानिए अब मजदूरों, छोटे कामगारों को मिलेगी यूनिक आईडी, सरकार लाएगी नया नियम

एक रिपोर्ट से मिली जानकारी के मुताबिक चाइना के इस ऐप को दुनियाभर में लगभग 100 करोड़ से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है। आपको बता दें कि इस कंपनी के अधिकारी चीनी कंपनी बाइटडांस के पासे हैं, जो दुनिया की सबसे ज्यादा वैल्यू वाली स्टार्टअप कंपनियों की लिस्ट में शुमार हो चुकी है।

LIVE TV