
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बुंदेलखंड सहित आठ जिलों के लिए केंद्र सरकार से राष्ट्रीय आपदा निधि से 1888.35 करोड़ रुपये की धनराशि स्वीकृत करने का अनुरोध किया है।
अखिलेश यादव का अनुरोध
राज्य सरकार की ओर से शुक्रवार को जारी बयान के मुताबिक, सूखे के कारण कृषि फसलों को हुई क्षति, सूखा प्रभावित परिवारों को दी जा रही सहायता और पेयजल के साथ-साथ खाद्य एवं रसद, ग्राम्य विकास, सिंचाई, उद्यान, पशु पालन विभाग के प्रस्तावों को सम्मिलित करते हुए 1888.35 करोड़ रुपये का संशोधित रबी ज्ञापन 2016 केन्द्र सरकार को प्रेषित किया गया है।
बयान के मुताबिक वर्ष 2015 में कम वर्षा के कारण सात जनपदों में रबी की फसलों को हुई क्षति के आधार पर 1261.04 करोड़ रुपये का प्रस्ताव भेजा गया था।
इस साल राज्य सरकार ने 18 मई को 8 जनपदों-चित्रकूट, महोबा, बांदा, हमीरपुर, ललितपुर, झांसी, जालौन तथा कानपुर नगर को रबी फसल 2015-16 के लिये सूखाग्रस्त घोषित किया।
बयान में कहा गया है कि 14वें वित्त आयोग द्वारा वित्तीय वर्ष 2016-17 में राज्य आपदा निधि में 709 करोड़ रुपये की धनराशि का प्रावधान किया गया है। इस धनराशि में से लगभग 170.17 करोड़ रुपये की धनराशि विभिन्न आपदाओं के लिए स्वीकृत की जा चुकी है।