अक्षय को फैन ने तोहफे में दी भगवद् गीता

अक्षयमुंबई| मथुरा में आगामी फिल्म ‘टॉयलेट : एक प्रेमकथा’ की शूटिंग शुरू कर चुके अभिनेता अक्षय कुमार को एक राहगीर ने भगवद् गीता भेंट की।

अक्षय ने रविवार को ट्विटर पर किताब की एक तस्वीर साझा की।

यह भी पढ़ें; स्टनिंग लुक में नजर आईं दीपिका, कराया हॉट फोटोशूट

‘रुस्तम’ के अभिनेता अक्षय इस पुस्तक को प्राप्त कर खुद को भाग्यशाली मान रहे हैं।

उन्होंने कहा,”इससे बेहतर दिन की शुरुआत नहीं हो सकती। मथुरा में उतरे और एक राहगीर ने एक अनमोल तोहफा दिया।”

अक्षय की फिल्म

अफवाहों के अनुसार, फिल्म प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वस्छ भारत अभियान पर आधारित है।

नीरज पांडे द्वारा निर्देशित हल्की-फुल्की कॉमेडी वाली यह फिल्म स्वच्छ भारत अभियान के इर्द-गिर्द घूमती है। इसमें अनुपम खेर भी प्रमुख भूमिका में हैं।

Couldn’t have asked for a better start to the day.Landed in Mathura & got gifted this precious Bhagvad Gita on day 1 by a passerby! #blessed pic.twitter.com/li8l4vREUI

— Akshay Kumar (@akshaykumar) November 6, 2016

LIVE TV