अक्षय ने इंडियन आर्मी के लिए शेयर किया ये इमोशनल वीडियो
मुंबई: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार का भारतीय सेना और सैनिकों के प्रति लगाव तो जग जाहिर है। उन्होंने कई फिल्मों में सैनिक का किरदार भी निभाया है। हाल ही में एक्टर अक्षय कुमार का वीडियो ट्विटर पर जारी हुआ है। इस वीडियो को ट्विटर पर शेयर करते हुए अक्षय भारतीय सैनिकों को दीवाली की शुभकामनाएं देते नज़र आ रहे हैं।
Ur one wish can be the reason for a lot of smiles this Diwali.Send ur #Sandesh2Soldiers now via https://t.co/bUEI7AuMQc or Narendra Modi app pic.twitter.com/HNJjFAyOpZ
— Akshay Kumar (@akshaykumar) 24 October 2016
उन्होने कहा, “त्योहार मनाने का सबसे अच्छा तरीका अपनों साथ मनाना है और हमें अपने परिवार के साथ त्योहार का जश्न मनाने का मौका आपकी (सैनिकों) वजह से मिला है। आप हमारे बारे में बिना कुछ जाने हमें प्यार करते हैं और हमारी सुरक्षा करते हैं।”
अभिनेता के मुताबिक, “मैं यह दिवाली सारे सैनिकों को समर्पित करता हूं। हम आपकी वजह से सुरक्षित हैं। यह सैनिकों को मेरा संदेश है।”
अक्षय (49) ने लोगों से भी सैनिकों को विशेष दिवाली संदेश भेजने का आग्रह किया।
फिल्म ‘एयरलिफ्ट’ के सितारे ने लिखा, “आपकी एक शुभकामना इस दीवाली कई लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाने का कारण बन सकती है। अपना ‘संदेश’ सैनिकों को अभी ‘डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट माईजीओवी डॉट इन’ या नरेंद्र मोदी एप्लीकेशन के जरिए भेजें और उन लोगों को लिए इसे एक विशेष दिवाली बना दें।”
इससे पहले अभिनेता अक्षय कुमार का वीडियो उड़ी हमले में शहीद हुए सौनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए आया था। उन्होंने पाकिस्तानी कलाकारों को प्रतिबंधित किए जाने के मामले में अपनी चुप्पी तोड़ते हुए कहा था, “हमें पाकिस्तानी कलाकारों पर प्रतिबंध के बारे में सोचने की बजाय भारतीय सैनिकों के बारे में सोचना चाहिए।”