पूर्व मंत्री का बेटा ससुराल में चला रहा था बीयर बार, बारह बोतल शराब बरामद

अंग्रेजी शराबपटना। जक्कनपुर थाने की पुलिस ने पूर्व पशुपालन मंत्री विद्यासागर निषाद के बेटे लखन निषाद को 12 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने लखन निषाद को मीठापुर स्थित उसके ससुराल से गिरफ्तार किया है।

लखन गिरफ्तारी के वक्त ससुराल में अकेले था। मामले में पुलिस ने लखन निषाद और उसके साले रामजी चौधरी उर्फ बबलू पर एफआईआर दर्ज की है।

खाली बोतलें और अन्‍य सामान बरामद

पुलिस के मुताबिक, दयानंद हाई स्कूल के 50 मीटर पूरब स्थित रामजी चौधरी के घर पर छापेमारी की। मौके पर रामजी चौधरी नहीं था। लखन ने पूछताछ के दौरान बताया कि उसके ससुराल वाले एक शादी समारोह में गए हुए हैं। इसलिए वह घर में अकेले है। पुलिस ने मौके से शराब के कुछ खाली कार्टन, 5 खाली बोतल, सिगरेट और चखना भी बरामद किया है। पुलिस की माने तो लखन मीठापुर स्थित घर पर चोरी छिपे बार भी चलाता था। पुलिस इस मामले में अभी ओर भी पड़ताल कर रही है।

बड़े रैकेट के जुड़े होने का शक

जक्कनपुर थानाध्यक्ष के मुताबिक पिछले कई महीनों से लखन के बारे में सूचना मिल रही थी। लखन इन दिनों शराब तस्करी के धंधे में लिप्त हो गया था। बरामद की गई शराब हरियाणा की बनी हुई है। पूछताछ के दौरान यह बात सामने आई की वह हरियाणा और उत्तर प्रदेश से शराब लाकर पटना में ऊंची कीमत पर बेचता था। संभावना है कि लखन की गिरफ्तारी के शराब तस्करी के बड़े रैकेट का खुलासा होगा। थनाध्यक्ष ने कहा कि रामजी की गिरफ्तारी के बाद कुछ और खुलासे होंगे। पुलिस ने संभावना जताई कि शराब तस्करी के इस खेल में कई लोग शामिल हैं।

LIVE TV