सिंहस्थ मे दलितों को अलग स्नान करने को लेकर बबाल

download (37)उज्जैन :उज्जैन में चल रहे सिंहस्थ में राष्ट्रीय स्वयं सेवकसंघ (आरएसएस) से जुड़े एक संगठन की ओर से आयोजित समरसता और शबरी स्नान को लेकर विवाद पैदा हो गया है आरएसएस से जुड़ी संस्था पंडित दीनदयाल विचार प्रकाशन ने 11 मई को समरसता स्नान और शबरी स्नान का आयोजन किया है इसका आयोजन कुंभ के दौरान अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लोगों के लिए अलग से किया जा रहा है जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी स्वरुपानंद सरस्वती ने भाजपा से पूछा है कि समरसता स्नान के जरिए पार्टी नौटंकी क्यों कर रही है इस आयोजन में भाजपा के अध्यक्ष अमित शाह के भी शामिल होने की संभावना है लेकिन शंकराचार्य ने कहा किसी भी नदी ने कभी किसी की जाति नहीं पूछी है और न ही किसी ने दलितों को इसमें स्नान करने से रोका है उन्होंने यह भी कहा इतने दिनों से चल रहे सिंहस्थ में दलितों को किसी ने नही
रोका, तो फिर भाजपा अध्यक्ष का कुंभ में दलितों के साथ नहाना दिखावा और नौटंकी ही है। इससे भेदभाव ही बढ़ेगा

LIVE TV