पार्षदों ने खोला मेयर के खिलाफ मोर्चा, मेयर पर लगाए यह गंभीर आरोप…

रिपोर्ट- अनुराग पाल
रूद्रपुर। कांग्रेसी पार्षदों ने पार्टी कार्यालय में प्रेस वार्ता कर रुद्रपुर नगर निगम क्षेत्र के मेयर रामपाल सिंह पर उनके साथ मतभेद पूर्ण व्यवहार करने और शहरी क्षेत्र के विकास को ठप करने का आरोप लगाया । उन्होंने जैव विविधता प्रबंध समिति का गलत तरीके से गठन करने का आरोप लगाते हुए जल्द निरस्त करने की मांग की ।

रूद्रपुर

नगर निगम के वार्ड नंबर 2 के पार्षद मोनू निषाद और पूर्व प्रधान रहे वार्ड नंबर 1 के पार्षद सुरेश गौरी ने कहा कि मेयर रामपाल का एक वर्ष का कार्यकाल पूर्ण हो चुका है लेकिन अभी तक सिर्फ दो ही बार बोर्ड़ बैठक हुए हैं इससे पता चलता है कि वह शहरी क्षेत्र में विकास के प्रति कतई गंभीर नहीं है ।

उन्होंने मेयर रामपाल पर अपने चहेते पार्षदों के वार्डों में घटिया सामग्री से निर्माण करवाने का आरोप भी लगाया । इतना ही नहीं पार्षदों ने आरोप लगाया कि मेयर रामपाल के गलत काम का विरोध करने पर मेयर साहब पार्षदों को लाल निशान लगा देने की धमकी देकर वार्ड में विकास कार्य ना करने की चेतावनी भी देते है ।

कानपुर में कारपेट फैक्ट्री में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर राख

वही पार्षदों ने कहा कि शहरी क्षेत्र में स्ट्रीट लाइट व सफाई व्यवस्था का भी बुरा हाल है । तो वही क्षेत्र में हैंडपंप खराब पड़े हैं ।

LIVE TV