ये बहने बनी मासूम की जान की दुश्मन उतारा मौत के घात

REPORTER—Sanjay pundir–HARIDWAR

ज्वालापुर थाना क्षेत्र के लोधा मंडी से 3 दिन से लापता डेढ़ वर्षीय पूरव के मामले में पुलिस ने आज खुलासा कर दिया है ज्वालापुर पुलिस द्वारा इस मामले में सीसीटीवी कैमरे की मदद से बच्चे की दो नाबालिक बहनों को गिरफ्तार किया पूछताछ में उनके द्वारा अपने भाई की हत्या कर लालपुल से गंग नहर में फेंकने की बात कबूली गई और हत्या की वजह नाबालिक लड़कियों द्वारा बताई गई वह बहुत ही चौंकाने वाली हैं। जहां कुछ दिन पूर्व कनखल थाना क्षेत्र में एक मां द्वारा अपने दुधमुंहे बच्चे की परवरिश ना करने को लेकर उसकी हत्या कर दी गई थी इस हत्या से प्रेरित होकर इन दो बहनों ने भी इस हत्या की वारदात को अंजाम दिया पुलिस अब गंग नहर में बच्चे के शव की तलाश कर रही है।

 

 

एक बच्चे की परवरिश ना करने की वजह से की गई इस हत्या ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं क्योंकि हरिद्वार में इस तरह की यह दूसरी घटना हुई है जिसने हरिद्वार के लोगों को भी सन्न कर दिया है इस मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी सेंथिल अबूदाई कृष्णराज एस का कहना है कि बच्चे के पिता द्वारा ज्वालापुर थाने में तहरीर दी गई थी कि उनके डेढ़ साल के बच्चे पूरव अपहरण कर लिया गया है हमारे द्वारा तुरंत ही पुलिस टीम गठित की गई इस मामले में हमें सफलता मिली है इस हत्या को अंजाम बच्चे की एक सगी बहन और एक चचेरी बहन द्वारा दिया गया है।

 

जानिए दुनिया का ऐसा अनोखा शहर , जहां की हर सड़क हैं बेनाम

वहीं हत्या को अंजाम नाबालिक लड़कियों द्वारा इसलिए अंजाम दिया गया कि यह दोनों लड़कियां स्कूल नहीं जाती थी और घर पर रहकर इस बच्चे की देखभाल करने की जिम्मेदारी इन पर ही रहती थी उसे यह दोनों बहुत परेशान थी इनके द्वारा 29 तारीख को सुबह 5 बजे वाइट बैग में बच्चे को रखकर लालपुर के पास गंग नहर में फेंक दिया गया इन लड़कियों द्वारा इस घटना को अंजाम देने के लिए कुछ दिन पूर्व हुई कनखल थाना क्षेत्र में एक मां द्वारा ही अपने दुधमुंहे बच्चे को गंग नहर में फेंकने से प्रेरित होकर बताया गया दोनों ही आरोपी नाबालिक हैं इसको लेकर आगे हमारे द्वारा कार्रवाई की जा रही है।

अपने ही छोटे भाई की निर्मल हत्या कर दोनों ही बहने अब पुलिस की हिरासत में है मगर बड़ा सवाल यही है कि आखिर बच्चे की परवरिश ना करने की वजह से उस मासूम को मौत के घाट उतार दिया गया पुलिस अब गंग नहर में बच्चे की तलाश में जुट गई है।

LIVE TV