भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा में उमड़ी आस्‍था

भगवान जगन्नाथ की रथयात्रापुरी। भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा का आज से ओडिशा के पुरी में आगाज हो गया है। इस धार्मिक यात्रा में भाग लेने आए देश-विदेश के श्रद्धालुओं में भारी उत्साह देखा जा रहा है। रथयात्रा के लिए सुरक्षा के जबरदस्त इंतजाम हुए हैं।

रथयात्रा भारत ही नहीं विश्व के सबसे विशाल और महत्वपूर्ण धार्मिक उत्सवों में से एक है, जिसमें भाग लेने के लिए पूरी दुनिया से लाखों श्रद्धालु और पर्यटक आते हैं।

यह रथयात्रा आषाढ़ महीने के शुक्लपक्ष की द्वितीया तिथि को निकाली जाती है। इस बार उम्मीद की जा रही है कि 10 लाख श्रद्धालु रथ यात्रा में पहुंच सकते हैं।

भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा पर पीएम की शुभकामनाएं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा के मौके पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा, “भगवान जगन्नाथ सभी पर अपने आशीर्वाद की वर्षा करते रहें।”

मोदी ने कहा, “भगवान जगन्नाथ का आशीर्वाद गांवों के विकास, गरीबों एवं किसानों की भलाई का मार्ग प्रशस्त करे और भारत को विकास की नई ऊंचाइयों पर ले जाए।”

 

LIVE TV