बीजेपी विधायक का दावा, दिल्ली यूनिवर्सिटी की परीक्षा में शामिल हुए थे मोदी

बीजेपी विधायकनई दिल्ली। दिल्ली के बाबरपुर विधानसभा क्षेत्र के बीजेपी विधायक नरेश गौड़ ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 1974 में जब दिल्ली विश्वविद्यालय में बी.ए प्रथम वर्ष की परीक्षा देने आए थे तो उन्हीं के साथ ठहरे थे।

बीजेपी विधायक का दावा

बाबरपुर विधानसभा क्षेत्र से तीसरी बार विधायक चुने गए गौड़ ने कहा कि मोदीजी जब बी.ए. प्रथम वर्ष की परीक्षा देने आए थे तो 33 बंगला रोड स्थित अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के दफ्तर में ठहरे थे। तब वह पार्टी के एक सामान्य कार्यकर्ता थे।

हालांकि, गौड़ ने कहा कि केवल वही एक समय था जब उन्होंने मोदी को दिल्ली विश्वविद्यालय की परीक्षा में शामिल होते देखा था। गौड़ ने कहा कि वर्ष 1975 में आपातकाल के दौरान हम लोग गिरफ्तार कर लिए गए थे और करीब 10 माह जेल में रहे थे। उसके बाद क्या हुआ, उसके बारे में मुझे नहीं मालूम है।

मोदी की शैक्षिक योग्यता पर भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और वित्त मंत्री अरुण जेटली के संवाददाता सम्मेलन के अवसर पर जुटे पत्रकारों से गौड़ अलग से बात कर रहे थे। गौड़ ने कहा कि वह पूरी तरह आश्वस्त हैं कि मोदी की दिल्ली विश्वविद्यालय की डिग्री वास्तविक है। उन्होंने कहा कि वह एक हजार फीसदी आश्वस्त हैं कि मोदी की डिग्री असली है, फर्जी नहीं है।

गौड़ ने कहा कि कार्यालय में अलग से कमरे थे जिनमें दिल्ली के बाहर से आए पार्टी के कार्यकर्ता कुछ समय ठहर सकते थे। वह खुद भी हमेशा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रचारक के रूप में कार्यालय में ही रहे हैं। बंगला रोड दिल्ली विश्वविद्यालय के करीब है।

LIVE TV