पश्चिम बंगाल में तीसरे चरण का मतदान जारी, मुर्शीदाबाद में हिंसक झड़प

bihar-election-voting_563b0269698bc (1)एजेंसी/ कोलकाता : पश्चिम बंगाल में तीसरे चरण के मतदान की शुरुआत हो चुकी है। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में आज 62 सीटों के लिए मतदान होंगे। तीसरे चरण में कोलकाता की 7 विधानसभा सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे। मुर्शीदाबाद से हिंसा की खबरें आ रही है। वहां अज्ञातों ने देशी बम से हमला किया है।

मुर्शीदाबाद के जीतपुर में सीपीएम के एक कार्यकर्ता की देशी बम हमले् में मौत हो गई। कहा जा रहा है कि यह हमला तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया है। कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि मुर्शिदाबाद के हरिहरपाड़ा इलाके में टीएमसी के कायकर्ताओं ने कांग्रेस के कार्यकर्ता बासु मलपहाड़िया को मंगलवार रात अपहृत कर लिया था।

बाद में उन्हें टीएमसी उम्मीदवार की फैक्ट्री से छुड़ाया गया। मुर्शीदाबाद में आद टीएमसी और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प की भी खबर आई है। दूसरी ओर वर्दमान के बूथ नंबर 127 पर ईवीएम मशीन में गड़बड़ी के कारण मतदान देरी से शुरु हुआ। स्थिति को देखते हुए चुनाव अधिकारियों ने दो घंटे के लिए मतदान को रोक दिया।

इस चरण में कुल 418 उम्मीदवार है, जिनमें से 34 महिला उम्मीदवार है। कुल 16,461 केंद्रो पर मतदान हो रहे है। इस चरण में चुनाव आयोग ने कुल 3,401 क्षेत्रों को संवेदनशील चिन्हित किया है। सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रखी गई है। केंद्रीय अर्द्धसैनिक बल के 75 हजार जवानों के साथ कुल 1 लाख सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया गया है।

LIVE TV