पुलिस के जाबांज शक्तिमान हमारे बीच नहीं रहे

Horse_56e90a7290d6eएजेंसी/ देहरादून : देहरादून पुलिस में अपनी सेवा देने वाला घोड़ा शक्तिमान की कल रात मौत हो गई। एक विरोध प्रदर्शन के दौरान बीजेपी नेता ने गुस्से में शक्तिमान की जमकर पिटाई की थीष जिसमें उसे काफी चोटें आई थी। उसे इतनी ज्यादा चोटें आई थी कि उसकी एक टांग को सर्जरी के जरिए काटना पड़ा था। इस हमले के बाद राजनीति तेज हो गई थी। सभी एक-दूसरे पर इल्जाम लगाने में व्यस्त है।

उतराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने शक्तिमान की मौत पर खेद जताते हुए कहा कि हमें लग रहा था कि शक्तिमान की हालत में सुधार है। इस मामले पर कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि जिस तरह से मोदी लोकतंत्र की हत्या कर रहे है, उसी प्रकार बीजेपी विधायक ने शक्तिमान की हत्या की।

उधर बीजेपी विधायक अजय भट्ट ने शक्तिमान की मौत के लिए राज्य सरकार को जिम्मेदार ठहराया है। उनका कहना है कि उसके इलाज के लिए इंतजाम नहीं किए गए और इसी कारण शक्तिमान की मौत हो गई। मामला तब तूल पकड़ा था जब बीजेपी विधायक गणेश जोशी ने लाठियों से मारकर उसकी टांग तोड़ दी थी। उनके खिलाफ मामला भी दर्ज किया गया था।

LIVE TV