नितीश-“बहनोई से की थी शराब छोड़ने की अपील”

nitish-bihar-licari_570ce0aa5638fएजेंसी/पटना : बिहार राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शराबबंदी का निश्चय किस कारण किया इस बात का खुलासा उन्होंने शराबबंदी पर आयोजित किए गए उन्मुखीकरण कार्यशाला में किया। दरअसल पटना के एसकेएम हाॅल में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था। जिसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा था कि जब वे किसी भी पद पर नहीं थे तब उनके बहनोई की शराब पीने की आदत ने उन्हें दुखी कर दिया था।

इसके बाद से ही उन्होंने यह तय किया था कि वे शराबबंदी करवाऐंगे। बस इसके बाद से जब भी उन्हें शराबबंदी को लेकर अपील करने का अवसर मिलता वे शराबबंदी की बात करते थे। उनका कहना था कि वे शराबखोरी के विरूद्ध ही थे। कई बार वे बहनोई के यहां जाते थे जब वे शराब पीते थे तो मैं उनकी सांत्वना के लिए बैठा रहता था। मैं तो शराब नहीं पीता था मगर उनके लिए बैठा रहता था।

मैंने उनसे कई बार शराब छोड़ने की अपील भी की। मगर जब भी मैं अपील करता वे हंसते रहते थे। उन्होंने तभी विचार कर लिया कि उनके हाथ में शक्ति आई तो शराब बंद करवाऐंगे। उन्होंने राज्य में पूर्णरूप से शराब बंदी करवाने की बात भी कही। मुख्यमंत्री नीतिश कुमार ने कहा कि वे अपने इस कार्य में सफल होंगे। 

LIVE TV