…तो क्या गुजरात यूनिवर्सिटी ने झूठ बोला, सिर्फ हाईस्कूल पास हैं मोदी!

नरेंद्र मोदीनई दिल्‍ली। दो हफ्तों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की डिग्री को लेकर जो बवाल मचा हुआ था, वह उनके एमए फर्स्ट क्लास पास होने के बाद शांत हो गया है। लेकिन इस मामले में अब एक नया मोड़ सामने आ रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह खुद कह रहे हैं कि वह सिर्फ हाईस्‍कूल तक पढ़े हैं। ये वीडियो काफी तेजी के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

नरेंद्र मोदी का सच

इस वीडियो को कांग्रेसी नेता दिग्विजय सिंह ने भी ट्वीट किया। ट्वीट में दिग्‍विजय ने लिखा, ‘प्रधानमंत्री जी क्या ये आप हैं जो मान रहे हैं कि आप सिर्फ हाईस्कूल पास हैं? या फिर ये वीडियो फर्जी है।’ दिग्विजय सिंह ने आगे लिखा कि हमें इस बात से फर्क नहीं पड़ता कि हमारे प्रधानमंत्री हाईस्कूल पास हैं लेकिन इस बात से पड़ता है कि आप इसको लेकर ईमानदार नहीं हैं।

दो हफ्ते पहले मोदी की डिग्री को लेकर आरटीआई दाखिल की गई थी। इसके बाद दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी मुख्य सूचना आयुक्त को चिट्ठी लिखकर मोदी की शैक्षित योग्यता की जानकारी सार्वजनिक करने की अपील की थी। इसके बाद ही गुजरात विश्वविद्यालय ने जानकारी दी कि मोदी ने पॉलिटिकल साइंस में प्रथम श्रेणी में एमए किया है।

इस सबके बाद से ही 28 सेकेंड का यह वीडियो वायरल होने लगा। इस वीडियो के जरिए दावा किया जा रहा है कि मोदी सिर्फ हाईस्कूल पास हैं और ये बात मोदी खुद भी मान रहे हैं। दरअसल यह वीडियो साल 2000 का है जब प्रधानमंत्री मोदी बीजेपी के महासचिव हुआ करते थे। उस दौर में कांग्रेस सांसद राजीव शुक्ला ‘रूबरू’ नाम का टेलीविजन शो करते थे जहां वो बड़ी-बड़ी हस्तियों का इंटरव्यू लिया करते थे।

वीडियो की हकीकत जाने बिना ही लोग इसे शेयर करते चले जा रहे हैं। दरअसल 28 सेकेंड का जो वीडियो वायरल हो रहा है, हकीकत में वह 23‍ मिनट 9 सेकेंड का है। 23 मिनट के इस पूरे वीडियो में मोदी के इंटरव्‍यू के पांच हिस्‍से हैं। राजीव शुक्‍ल अंतिम हिस्‍से में मोदी से उनकी शिक्षा को लेकर सवाल पूछते हैं। मोदी, राजीव शुक्‍ला के सवाल का जवाब देते हैं। लेकिन वायरल हो रहे इस वीडियो में मोदी का पूरा जवाब नहीं दिखाया गया है।

राजीव शुक्‍ला ने जब मोदी से पूछा कि आप सिर्फ स्‍कूल तक पढें, प्राइमरी स्‍कूल तक?  इस बात पर ही मोदी ने जवाब दिया कि हाई स्कूल तक… । लेकिन वायरल हो रही क्लिप में इसके आग का जवाब नहीं दिखाया गया है। उस क्लिप के पूरे वीडियो को देखने पर आपको समझ आ जाएगा कि मोदी ने क्‍या कहा।

मोदी ने इस सवाल के जवाब में आगे कहा ‘’हाईस्‍कूल तक… बाद में हमारे संघ के अधिकारी थे। उनके कहने पर एक्सटर्नल एग्जाम देना शुरू किया। दिल्ली यूनिवर्सिटी से एक्सटर्नल एग्जाम देकर बीए कर लिया। फिर भी उनका आग्रह रहा तो मैंने एमए कर लिया। मैंने कभी कॉलेज का दरवाजा देखा नहीं लेकिन यूनिवर्सिटी में पहला आ गया। लेकिन वो तो शायद संघ के संस्कार कहो या कुछ प्रेरणा कहो अपने अधिकारियों की जिसके कारण कुछ ना कुछ अपना विकास करने में लगे रहे।’ इसी इंटरव्यू में मोदी ने खुद ही बताया था कि उन्होंने किस तरह से ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन की परीक्षा पास कीं।

 

LIVE TV