लोगों को खूब पसंद आ रही नई हिन्दी, जानें कैसे बनाएं इसे कमाई का जरिया

नई हिन्दीनई दिल्ली: अगर आप सोचते हैं कि हिन्दी धीरे-धीरे खत्म हो रही है और आपको लोगों के सामने हिन्दी बोलने में झिझक होती है तो आज आप यह सोचने पर मजबूर हो जाएंगे कि वाकई में हिन्दी कहीं गई नहीं, बल्कि नए रूप में आ गई है। नई हिन्दी का मतलब ‘बोलचाल की हिन्दी’ से है। हिन्दी अपने नए रूप में फिर से लोगों की जुबां पर चढ़ रही है।

 

हिन्दी न कभी कोने में पड़ी रहने वाली भाषा थी और न ही बनेगी। हिन्दी लिखने वाले अब अच्छा पैसा कमा रहे हैं। तो अगर आप भी इस नई हिन्दी को करियर के रूप में चुनना चाहते हैं तो यह ध्यान रखें कि अच्छी हिन्दी वो ही लिख सकता है, जिसने अच्छी तरह से हिन्दी पढ़ा हो। क्योंकि लिखने के लिए पढ़ना बेहद ज़रूरी है।

नई हिन्दी के डिजिटल लेखक दिव्य प्रकाश दुबे का कहना है कि मैं मार्केटिंग का आदमी हूं, इसलिए अपने प्रोडक्ट (किताब) के भरोसे को साथ लिए उसका प्रचार-प्रसार करने की कोशिश करता हूं। सोशल मीडिया पर लगे बड़े से मेले में मेरी भी एक छोटी सी दुकान है।

इस नई हिन्दी को लोग बहुत पसंद कर रहे हैं, जिससे हम जैसे लिखने वालों की ठीक ठाक कमाई भी हो रही है। अपनी आगे की ज़िनदगी इसी कमाई के बल पर काट पाएंगे इसी उम्मीद के साथ मैंने शुरुआत की है।

दिव्य को डिजिटल लेखक कहा जाता है। इस बारे में दिव्य कहते हैं, ‘मैं जैसा लिख रहा हूं वैसे ही लिखता, बस डिजिटल की टाइमिंग मैच कर गई और मैं डिजिटल लेखक हो गया।

जिंदगी के प्लान्स के बारे में दिव्य ने कहा कि ‘लाइफ को लेकर योजनाएं बड़ी नहीं, बल्कि सिंपल होनीं चाहिए। योजनाओं के बड़े होने का मतलब है, जिंदगी का छोटा हो जाना।

इसलिए मेरी जिंदगी का सिर्फ एक ही मकसद है कि मैं हर साल सिर्फ एक किताब लिखुंगा।

नई हिन्दी को बनाएं कमाई का जरिया

डिजिटल लेखक दिव्य कहते हैं कि मेरा सपना तब पूरा होगा जब हिन्दी किताबें अंग्रेजी पाठकों के हाथों में होंगी, और किसी अंग्रेजी अखबार के फ्रंट पेज पर किसी हिन्दी किताब का ऐड लगा होगा, फिर वो किताब मेरी हो या किसी और हिन्दी लेखक की।

आपको बता दें कि हालही में हुए एक सर्वे से मिले आंकड़ों के अनुसार हिन्दी दुनिया की सबसे ज्यादा बोली जाने वाली भाषा बन चुकी है।

LIVE TV