देश में उत्साह से मनाई जा रही बकरीद, PM मोदी और राष्ट्रपति ने दी बधाई

नई दिल्ली। देशभर में आज बकरीद यानी ईद-उल-अजहा की नमाज अदा की जा रही है। इस मौके के पर दिल्ली के जामा मस्जिद समेत देश के अलग-अलग हिस्सों में ईद-उल-अजहा की नमाज अदा की गई। दिल्ली के जामा मस्जिद में सुबह 6 बजकर 5 मिनट पर नमाज पढ़ी गई। कोरोना संकट के चलते जामा मस्जिद में नमाज अदा करने आए लोगों से बार बार मस्जिद प्रसाशन ने दूरी बना कर नमाज अदा करने की अपील की। जामा मस्जिद में तैनात पुलिसकर्मियों ने थर्मल स्क्रीनिंग करने के बाद ही लोगों को मस्जिद में प्रवेश दिया।


इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने देशवासियों को ईद की शुभकामनाएं दी। उन्होंने ट्विटर पर बकरीद के अवसर पर मुस्लिम भाइयों और बहनों को बधाई और शुभकामनाएं दी है। उन्‍होंने अपने ट्वीट में कहा है कि हम त्याग और बलिदान के इस दिन का सम्‍मान करते हैं। उन्‍होंने ईद पर सभी से समावेशी समाज में एकता और भाइचारे के लिए मिलकर काम करने का आह्वान किया है।
हालांकि जामा मस्जिद में नमाज के दौरान मिलीजुली तस्वीरें देखने को मिलीं। कोरोना संकट में कुछ नमाजी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते नजर आए तो वहीं कुछ इसका उल्लंघन करते भी नजर आए।

बता दें कि ईद-उल-अजहा यानी बकरीद मुसलमानों का दूसरा सबसे बड़ा पर्व है। दोनों ही मौके पर ईदगाह जाकर या मस्जिदों में विशेष नमाज अदा की जाती है। ईद-उल फितर पर शीर खुरमा बनाने का रिवाज है, जबकि ईद-उल जुहा पर बकरे या दूसरे जानवरों की कुर्बानी दी जाती है। इस साल कोरोना वायरस के संकट की वजह से स्थिति अलग है। इसलिए त्योहारों पर जमा होने वाली भीड़ पर भी सरकार पाबंदियां लगा रही है। सावधानी के साथ पूरे देश में बकरीद मनाई जा रही है।

LIVE TV