टूर डी फ्रांस के 103वें संस्करण की शुरुआत आज से

टूर डी फ्रांससेंट लो | साइकिलिंग की सबसे बड़ी प्रतियोगिताओं में शुमार टूर डी फ्रांस का 103वां संस्करण शनिवार से शुरू हो रहा है। समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, साइकिलिस्ट शनिवार को मोंट सेंट मिशले से उतर-पश्चिमी फ्रांस में 188 किलोमीटर की रेस में हिस्सा लेंगे, जिसकी समाप्ति मारिए-डु-मोंट सेंटे में होगी।

यह भी पढ़े : ढाका में आतंकी हमला, चार की मौत, सैकड़ों विदेशियों को बनाया बंधक

सर्वश्रेष्ठ साइकिल चालक हिस्सा लेंगे
इस संस्करण में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ साइकिल चालक हिस्सा लेंगे जिनमें 2015 और 2013 के विजेता ब्रिटेन के क्रिस फ्रोमे और मार्क कावेंडिश 2009 और 2007 के विजेता स्पेन के अलबेटरे कोंटाडोर, कोलंबिया के नाइरो क्विंटाना और 2014 के विजेता इटली के विनसेंजो निबाली शामिल हैं।

इनके अलावा स्प्रिंट विशेषज्ञ भी इसमें हिस्सा ले रहे हैं, जिनमें जर्मनी के आंद्रे ग्रिपेल, मार्सेल किट्टेल और जॉन डेगेनकोल्ब के अलावा नोर्वे के एलेक्जेंडर क्रिस्टोफ शामिल हैं। पहले दौर में सभी साइकिलिस्ट पीली जर्सी पहनेंगे। इस दौर की समाप्ति उट्हा बीच पर होगी।

यह भी पढ़े : मोदी डिग्री मामले में अदालत ने सीआईसी के आदेश पर लगाई रोक
इसके नाम से इतर, यह टूर सिर्फ फ्रांस तक ही सीमित नहीं रहेगा। इस टूर के दौरान फ्रांस के पड़ोसी देश स्विट्जरलैंड, एंडोरा और स्पेन जाने की भी योजना है। टूर डी फ्रांस की परंपरागत समापन 24 जुलाई को होगा।

LIVE TV