बांग्लादेश में आतंकी हमला, 20 की हत्या का दावा, 60 बंधक बनाए

ढाका में आतंकी हमला ढाका । बांग्लादेश की राजधानी ढाका में आतंकी हमला हुआ है। यह हमला मुंबई के 26/11 की तरह हुआ । नौ आतंकवादियों ने शुक्रवार देर रात ढाका के पॉश इलाके में एक रेस्तरां में अंधाधुंध गोलियां बरसाईं और कई अन्य को बंधक बना लिया। जवाबी कार्रवाई में दो पुलिस अधिकारियों की मौत हो गई। मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है। इस्लामिक स्टेट ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है और कम से कम 20 लोगों की हत्या का दावा किया है।

एजेंसियों के मुताबिक, आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट ने हमले की जिम्मेदारी लेते हुए दावा किया है कि उसने हमले में बीस लोगों की हत्या कर दी है। मरनेवालों में दो इटली और एक भारस्थानीय मीडिया ने 60 लोगों को बंधक बनाने की खबर दी है। इनमें अर्जेंटीना और इटली के नागरिकों समेत करीब 20 विदेशी हैं। आईएस के दावे में कहा गया है कि मरेनेवालों में दो इटली के नागरिक भी है। पूरे इलाके को बांग्लादेश की रैपिड एक्शन बटालियन ने सील कर दिया है।

ढाका में आतंकी हमला

ढाका में आतंकी हमलादरअसल रेस्टोरेंट में बंधक बनाए जाने की खबर मिलने के बाद पुलिस ने इलाके को घेर लिया है. दोनों तरह से फायरिंग हो रही है। हमलावरों ने करीब 50 से 60 लोगों को बंधक बनाया है। जिसमें से करीब 20 विदेशी नागरिक बताए जा रहे हैं। वहीं करीब 5 हमलावर बताए जा रहे हैं। बांग्लादेशी मीडिया के मुताबिक हमले में इटली के दो नागरिक मारे गए हैं। जबकि एक पुलिस वाले की मौत हो गई है।

ढाका के जिस इलाके में ये हमला हुआ है वहां पर करीब 34 देशों के दूतावास हैं। हमलावरों की फायरिंग से 3 लोग जख्मी हुए हैं, जिसमें से 2 पुलिसकर्मी हैं। घायल लोगों को पास के अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस ने इलाके को सील कर दिया है। बताया जा रहा है कि हमले का निशाना बना होली आर्टिसन रेस्टोरेंट काफी चर्चित है और यहां विदेशी राजनयिक शाम के वक्त आते हैं। बंधकों में कुछ राजनयिकों के होने की आशंका है।

चश्मदीदों के मुताबिक उन्होंने सैकड़ों गोलियों चलने की आवाज सुनी हैं। साथ ही ग्रेनेड फेंकने का खबर मिल रही है। वहीं अभी तक हमलावरों से पुलिस से सम्‍पर्क नहीं कर पाई है। इस बीच बांग्लादेश के गृह मंत्री ने आपात बैठक बुलाई है। माना जा रहा है कि इसके पीछे संदिग्ध इस्लामी चरमपंथी हो सकते हैं।

 

LIVE TV