जसविंद्र सिंह रॉकी का मर्डर बदला लेने के लिए किया गया

images (9)पंजाब/हिमाचल प्रदेश:-हिमाचल प्रदेश के सोलन में गैंगस्टर जसविंद्र सिंह रॉकी का मर्डर बदला लेने के लिए किया गया। युवकों ने फेसबुक पर पोस्ट डाल कर जिम्मेदारी ली। एक स्टे्टस बठिंडा के नौजवान दीप संधू ने ली है। दीप संधू ने भी फेसबुक पर रॉकी की और जिस गाड़ी में उसे मारा गया, उसकी खून सनी तस्वीरें फेसबुक पर स्टेट्स के साथ अपडेट की।
नाभा जेल में बंद गैंगस्टर विक्की गौंडर ने भी इसकी जिम्मेदारी ली। गौंडर ने फेसबुक पर मर्डर की फोटो के साथ स्टेट्स अपडेट किया। स्टेट्स था, ले लिया बदला। गौंडर ने स्टेट्स लिखा, अज्ज आपणे वीर शेरा खुब्बन दा बदला पूरा हो गेया, बनाता एमएलए, नाले इक्क गल्ल होर, एसएसपी बठिंडा स्वप्न शर्मा सीआईए मैनूं कैंहदा सी, मिट्‌टी लिट, पर मैं रॉकी दे यार स्वप्न शर्मा नू केहा सी, मैं दस्सू जदों रॉकी नू मिट्‌टी लिटाया, हुंदा असली लिटाना, एसएसपी स्वपन शर्मा जी।
स्टेट्स में एसएसपी का नाम शामिल ‌किए जाने पर जब उनसे पूछताछ की गई तो एक नई कहानी पता चली। उन्होंने बताया कि जब वे फाजिल्का के एसएसपी थे तो रॉकी ने हाईकोर्ट से सुरक्षा मांगी थी। उस समय रॉकी को 4 गनमैन मिले थे। साथ ही स्वप्न शर्मा पर रॉकी को लेकर नरमी बरतने के आरोप लग रहे थे। फाजिल्का पुलिस पर भी रॉकी को अस्‍थाई सुरक्षा कर्मी देने के आरोप लगे थे।
सूत्रों के मुताबिक, उन्हीं दिनों रॉकी के कट्टर दुश्मन विक्की गौंडर को बठिंडा का सीआईए स्टाफ किसी मामले में प्रोडक्‍शन वारंट पर लाया था। पूछताछ के दौरान एसएसपी स्वप्न शर्मा ने गौंडर को महिला कांस्टेबल से चप्पलों से पिटवाया था। इसके बाद गौंडर ने एसएसपी को इस बुरे व्यवहार को लेकर चैलेंज किया था। उसी बुरे व्यवहार का बदला लेने के लिए गौंडर ने रॉकी की हत्या की।
विक्की गॉडर कुख्यात अपराधी है। इसने नाभा जेल से फोन कर एक व्यक्ति से फिरौती मांगी थी।
संवाददाता:- अक्षय कुमार

LIVE TV