केजरीवाल के प्रधान सचिव गिरफ्तार, सिसौदिया बोले-ये भाजपा की चाल

केजरीवाल के प्रधान सचिवदिल्ली। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के प्रधान सचिव राजेंद्र कुमार एवं चार अन्य को भ्रष्टाचार के एक मामले में गिरफ्तार किया गया है। प्राथमिकी के अनुसार, कुमार अपने सरकारी पद का दुरुपयोग कर इंडेवर सिस्टम प्राइवेट लिमिटेड नाम की एक कंपनी को वर्ष 2007 से ही उपकृत कर रहे थे। उन्होंने 9.5 करोड़ की निविदाओं को उसके पक्ष में करने में मदद की।

यह भी पढ़ें : Fogg चल रहा होगा, लेकिन नमो तो दौड़ रहे हैं, यकीन न आए तो देखिए

केजरीवाल के प्रधान सचिव पर बयानबाजी

सीबीआई ने कहा है कि कुमार के दफ्तर से जो दस्तावेज जब्त किए गए हैं, उनमें प्रथम दृष्टया आरोपियों के आपराधिक षड्यंत्र, आपराधिक कदाचार एवं सरकारी पद के दुरुपयोग की झलक मिलती है। सीबीआई ने पिछले वर्ष 15 दिसंबर को दिल्ली सचिवालय स्थित कुमार के कार्यालय पर छापेमारी की थी।

यह भी पढ़ें : मुख्यमंत्री उम्मीदवार के इन तीन चेहरों पर कांग्रेस कनफ्यूज

इस मामले में राजनीति तेज हो गई है। राजेंद्र कुमार की गिरफ़्तारी पर आप नेता और दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने आरोप लगाया है कि केंद्र सरकार दिल्ली सरकार को परेशान कर रही है और उसे काम नहीं करने देता चाहती है।

यह भी पढ़ें : वाटर टैंकर घोटाले में कपिल मिश्रा से पूछताछ

मनीष सिसोदिया ने दावा किया कि आम आदमी पार्टी पंजाब, गोवा और गुजरात में भी आने वाला चुनाव जीतने जा रही है, इसलिए दिल्ली के मुख्यमंत्री के कार्यालय को निशाना बनाया जा रहा है। वहीं, दिल्ली बीजेपी के नेता सतीश उपाध्‍याय का कहना है कि सीएम अरविंद केजरीवाल को प्रधान सचिव के भ्रष्‍टाचार के मामले में जवाब देना चाहिए।

LIVE TV